जगदलपुर : शहर और आस पास के इलाकों में डेंगू का प्रकोप बड़ी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। डेंगू से होने वाली मौतों ने प्रशासन को अलर्ट कर द...
जगदलपुर : शहर और आस पास के इलाकों में डेंगू का प्रकोप बड़ी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। डेंगू से होने वाली मौतों ने प्रशासन को अलर्ट कर दिया है। इसी बीच बस्तर कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने लोगों से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष के रूप में लोगों से अपील की है, जो इस प्रकार है :
"इस समय जिले में डेंगू बीमारी के कारण ईलाजरत लोगों को रक्त की आवश्यकता अत्यधिक पड़ रही है। जिसे देखते हुए मानवीय दृष्टिकोण से, लोगों की जान बचाने हेतु, स्वैच्छिक रक्तदान करने एवं अन्य को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु हम सभी को आगे आने की आवश्यकता है।
इस हेतु दिनांक 27 जुलाई 2022, प्रातः 9:00 बजे से डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल, जगदलपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अतः आप सभी समाज सेवियों एवं गणमान्य नागरिकों से मेरा आग्रह है कि, इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में स्वयं स्वैच्छिक रक्तदान कर अथवा स्वैच्छिक रक्तदान के लिए लोगों को शामिल कर, आयोजन को सफल बनाने का कष्ट करें।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:
श्री अलेक्जेंडर एम. चेरियन 9406480100/200
आपका,
चंदन कुमार (आई.ए.एस.) कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बस्तर, जगदलपुर"
No comments