जगदलपुर : शहर में डेंगू से एक व्यक्ति की मौत के बाद जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य और नगरनिगम की टीमें डेंगू पर नियंत्रण को ले...
जगदलपुर : शहर में डेंगू से एक व्यक्ति की मौत के बाद जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य और नगरनिगम की टीमें डेंगू पर नियंत्रण को लेकर सक्रिय हो चुकी हैं। गुरुवार सुबह अचानक कलेक्टर चंदन कुमार डेंगू प्रभावित क्षेत्र महारानी वार्ड पहुंचे और नाली और कचरा सफाई की व्यवस्था का अवलोकन किया।
सफाई की लचर व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताते हुए उन्होंने व्यवस्था में लापरवाही के लिए निगम की टीम के अधिकारी-कर्मचारी को व्यवस्था में आवश्यक सुधार कर नियमित रूप से नालियों की सफाई और कचरा का उठाव समय पर करने का निर्देश दिया। मौके पर ही प्रभारी आयुक्त नगर निगम दिनेश नाग सफाई कार्य के लिए मानव संसाधन बढ़ाने के निर्देश दिए। शहर में बढ़ते डेंगू के मामलों के देखते हुए सभी वार्डों में घर-घर सर्वे और जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया है।
फांगिंग मशीन के माध्यम से दवाई का छिड़काव अभियान में तेजी लाने की जरूरत बताते हुए चंदन कुमार ने कहा कि इस पर गंभीरता से काम करने की जरूरत है। निरीक्षण के दौरान वार्डवासियों से जल भराव, सफ़ाई व्यवस्था व कचरा उठाव के सम्बंध में चर्चा की गई। कचरा उठाने वाली गाड़ियां रूप से वार्डो में भेजने के निर्देश दिए गए। महारानी वार्ड के बाद अधिकारियों ने चंद्रशेखर वार्ड का भी निरीक्षण किया और डेंगू से प्रभावित मरी के स्वजन से मुलाकात कर मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
मरीज के स्वजन ने बताया कि उनकी दुकान गोल बाजार में है, जहां पर डेंगू फैलाने वाले मच्छर हो सकतें है। इस पर कलेक्टर ने निगम आयुक्त को गोलबाार में तुरंत दवाई छिड़काव प्रारंभ कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण में कलेक्टर के साथ मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर आरके चतुर्वेदी, शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रभारी पीडी बस्तिया, मलेरिया नियंत्रण अधिकारी सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त से मिलकर भाजपा पार्षदों ने डेंगू के प्रसार पर जताई चिंता
शहर में डेंगू के बढ़ते मामलों पर भाजपा पार्षदों ने चिंता जताई है। भाजपा पार्षद दल ने जिला प्रशासन से डेंगू पर नियंत्रण के लिए तेजी से कदम उठाने की मांग की है। गुरुवार को वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र पांडे, आलोक अवस्थी, नरसिंह राव ने निगम कार्यालय पहुंचकर आयुक्त दिनेश नाग से मुलाकात की।
इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद व एमआइसी सदस्य यशवर्धन राव भी मौजूद थे। भाजपा पार्षद दल ने निगम आयुक्त से डेंगू के रोकथाम के लिये जरूरी कदम उठाने का अनुरोध करते हुए शहर के सभी 48 वार्डो में दवा का छिड़काव प्रारंभ करने और साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर दिया। पार्षद दल का कहना था कि बारिश का मौसम है और इस समय ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।
डेंगू का प्रकोप यदि बढ़ता है तो यह जनस्वास्थ के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है। निगम आयुक्त ने डेंगू के नियंत्रण के लिए शुरू किए गए कार्यो से पार्षदों को अवगत कराते हुए पार्षदों से भी सहयोग की अपेक्षा जताई। दिनेश नाग का कहना था कि सरकारी अमला लगातार काम पर जुटा हुआ है। वार्डवासी और जनप्रतिनिधि भी जागरूकता के लिए आगे आकर सहयोग करेंगे तो इससे डेंगू के नियंत्रण में काफी आसानी होगी।
No comments