• बस्तर में नही है प्रतिभा की कमी - सांसद बैज जगदलपुर : बस्तर सांसद दीपक बैज से जगदलपुर निवासी सुश्री पलक नाग व उनके परिजनों ने...
- Advertisement -
• बस्तर में नही है प्रतिभा की कमी - सांसद बैज
जगदलपुर : बस्तर सांसद दीपक बैज से जगदलपुर निवासी सुश्री पलक नाग व उनके परिजनों ने कुछ दिन पहले अबुधाबी में आयोजित मिक्स मार्शल आर्ट, वर्ल्ड चैंपियनशिप भेंजने की गुहार लगाई थी। कल पलक नाग के परिजनों ने श्री बैज से मुलाकात कर पलक को अबुधाबी भेजने में पैसों से सम्बंधित हो रही परेशानी से अवगत कराया, जिसके बाद बस्तर सांसद दीपक बैज ने तत्काल एन एम डी सी सीएसआर मद से 2 लाख रुपये की सहायता राशि उन्हें मुहैया कराया। इस दौरान सांसद श्री बैज ने कहा कि "बस्तर के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. और प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, केवल उसे निखारने की जरूरत है।" उन्होंने आगे कहा कि "हमारे बस्तर की बेटी पलक नाग का वर्ल्ड चैंपियनशिप अबुधाबी जाना बहुत खुशी की बात है साथ ही बस्तर के गर्व की बात है।"
चेक मिलने पर बस्तर की बेटी पलक नाग के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं पलक नाग के परिजनों ने सांसद श्री बैज का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया है।
इस दौरान एन एम डी सी के जी.एम., एन.एम.डी.सी के ई.डी प्रशांत दास, जी एम प्रियदर्शिनी, मैनेजर विनोद पांडे, पलक नाग व उनके परिजन उपस्थित रहे।
No comments