जगदलपुर : शासकीय काकतीय महाविद्यालय जगदलपुर के प्रचार्या के ख़िलाफ़ आए दिन शिकायत दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से आमजनो तक पहुँच रही है। इस ...
जगदलपुर : शासकीय काकतीय महाविद्यालय जगदलपुर के प्रचार्या के ख़िलाफ़ आए दिन शिकायत दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से आमजनो तक पहुँच रही है। इस शिकायत को संज्ञान में ले कर भारतीय जनता युवा मोर्चा जगदलपुर मंडल द्वारा बस्तर संभाग आयुक्त श्री श्याम धावड़े जी के नाम से डिप्टी कमिश्नर को मिल कर ज्ञापन दिया गया।
उक्त ज्ञापन में पी.जी कालेज में चल रहे तानाशाही रवैये के ख़िलाफ़ एवं माडल कालेज के मद को पीजी कालेज में ग़लत तरीक़े से उपयोग किया गया, जैसे निम्नलिखित शिकायतें दर्ज करायी गयी है एवं संभाग आयुक्त से भाजयूमो ने जाँच समिति गठन कर न्यायिक जाँच हेतु आवेदन दिया।
इस मौक़े पर नगर मंडल अध्यक्ष श्रीश मिश्रा, उपाध्यक्ष विकाश चाँडक, अनिमेष चौहान, पृथ्वी सिंह, शुभेंद्र भदौरिया, देवेश चाँडक, परेश ताती, विनय राजूू, राज पांडेय, जागेश्वर गुप्ता, दिनेश डोंगरे, सूरज मिश्रा, रोहित सिंह तोमर, मनीष आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे|
No comments