Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

कलेक्टर को ज्ञापन सौंप मुक्ति मोर्चा, जनता कांग्रेस छ ग (जे) और छापर भानपुरी के ग्रामीणों ने कार्यवाही करने की रखी मांग

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व में व मुक्त...

जगदलपुर : बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व में व मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष भरत कश्यप जिला महामंत्री कमल गजभिए व तोकापाल मंडल अध्यक्ष सोहन सिंह सेठिया के संयुक्त अध्यक्षता में तोकापाल ब्लॉक के छापर भानपुरी ग्राम पंचायत के निवासियों द्वारा सरपंच के साथ बस्तर जिला कलेक्टर से मुलाकात कर पंचायत में संचालित क्रेशर प्लांट में अवैध अति गहराई पूर्ण बोर ब्लास्टिंग करने से प्रभावित क्षेत्र के निवासियों के घरों को बड़े-बड़े गिट्टी के टुकड़े गिरने से हुए नुकसान के मुआवजे व माइनिंग प्लान पर्यावरण स्वीकृति की शर्तों के उल्लंघन गतिविधियों की विस्तृत जांच की मांग को लेकर चर्चा करते हुए कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा गया।




संबंधित पंचायत की समस्याओं को ध्यान आकर्षित करते हुए बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक वह जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने बयान जारी करते हुए कहा कि जिले के खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के संरक्षण के चलते जिले में संचालित क्रेशर प्लांट में शासकीय नियम शर्तों के अंतर्गत माइनिंग प्लान एवं पर्यावरण नियमों के पालन के लिए निर्धारित मापदंड का खुला उल्लंघन किया जा रहा है तो वही अवैध गहरे बोर ब्लास्टिंग के चलते ज्यादा मात्रा में उत्खनन करने की मंशा को लेकर प्रभावित ग्राम पंचायतों में निवासरत लोगों की जान मान की सुरक्षा को दरकिनार किए जाने की घटना जिला प्रशासन व राज्य सरकार के समक्ष संवेदनशील विषय है परंतु विडंबना है कि विगत दिनों पूर्व वह विगत 2 वर्षों से लगातार जिले के विभिन्न ब्लॉकों में संचालित क्रेशर प्लांट इकाइयों के अवैध कार्यों के विरुद्ध प्रभावित ग्राम पंचायत के लोगों के द्वारा समय-समय पर शिकायत पत्र वह आपत्ति जिला प्रशासन व विभागीय जिम्मेदारों के समक्ष रखने के बावजूद भी आज पर्यटक एक विशेष कमेटी गठित कर बिंदुवार जांच नहीं किया गया इसका यह खामियाजा है कि आज नियम विरुद्ध क्रेशर प्लांट द्वारा लगातार अत्यधिक उत्खनन करने की मंशा को लेकर कार्य किया जा रहा है जिससे प्रभावित ग्राम पंचायतों ना केवल जान माल का नुकसान उठाना पड़ रहा है बल्कि मूलभूत सुविधाओं के अभाव के चलते शुद्ध पेयजल जो भारत के प्रत्येक व्यक्ति का संवैधानिक अधिकार है उससे भी वंचित होना पड़ रहा है जिला प्रशासन व विभागीय जिम्मेदारों से बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे यह अपील करती है कि शासकीय योजना जो कि उत्खनन प्रभावित क्षेत्रों के लिए बनाई गई है उसका लाभ प्रभावित ग्राम पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु जिले के प्रेशर संचालित ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं प्रभावितों किस्त बैठक बुलाकर उन की अति आवश्यकता भरी समस्याओं का समाधान करते हुए विकास की मांग की स्वीकृति प्रदाय की जावे तो वही जिले के समस्त प्रेशर इकाइयों की बिंदुवार जांच कर कार्यवाही की जावे यदि समय उपरांत राज्य सरकार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व विभागीय जिम्मेदारों के द्वारा जिले के क्रेशर प्रभावित ग्राम पंचायत के निवासियों के समस्याओं का समाधान नहीं होता है। तो आने वाले दिनों में बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा वह जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिले की जनता के साथ क्रम बध आंदोलन करने हेतु बाध्य होगा इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारी के रूप में*जिलाध्यक्ष भरत कश्यप, जिला महामंत्री कमल गजभिए, ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष अजय बघेल,तोकापाल ब्लाक अध्यक्ष सोनसिंग सेठिया, छापर भानपुरी सरपंच मुन्ना कश्यप,ओम मरकाम,लालचंद कश्यप,नरसू कश्यप,बोदा राम,सायबी, बली राम,गंगाराम,दशमू, लखमू कदामी,सोमारू,लड्डू राम,मेहतर,कोषा राम,कुमा राम,लख्खू सिरहा,झिमटू,पुना रामष धनसाय पटेल, वकील मण्डावी, रमेश मण्डावी,अंगत कश्यप, सुखदई बाई, मोती बाई, सहित सैकड़ों ग्रामवासियों उपस्थित थे।

No comments