Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

शासकीय कर्मचारियों के हड़ताल का आज अंतिम दिन, जगदलपुर में शामिल हुए जिले भर के कर्मचारी अधिकारी

जगदलपुर : आज कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर 25 जुलाई से 29 जुलाई तक पांच दिवसीय महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता के लिए आंदोलन किया ग...

जगदलपुर : आज कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर 25 जुलाई से 29 जुलाई तक पांच दिवसीय महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता के लिए आंदोलन किया गया। जगदलपुर स्थित मंडी प्रांगण में किए गए, आंदोलन का आज अंतिम दिन था। 

जगदलपुर में विशाल रैली निकाल आंदोलन 


इस आंदोलन में बस्तर के सातों विकास खंडों से तीन से चार हजार कर्मचारी जगदलपुर के धरना प्रदर्शन व रैली में उपस्थित हुए। आज की जो रैली में छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान, संभाग संयोजक गजेंद्र श्रीवास्तव, जिला संयोजक आर डी तिवारी, सहसंयोजक अजय श्रीवास्तव एवं कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अन्य सदस्यों ने जगदलपुर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। 

आगामी 1 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी, देखें वीडियो :




ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से की गई ये मांगें :

• आदेश क्रमांक (1) के द्वारा राज्य शासन के कर्मचारियों को 12% महंगाई भता 1/1/2019 से केंद्र शासन के समान देय तिथि से स्वीकृत किया गया था।

• आदेश क्रमांक (2) के द्वारा राज्य शासन के कर्मचारियों को 17% महंगाई भत्ता दिनांक 1/7/2021 से स्वीकृत किया गया था। जबकि केंद्र शासन के द्वारा 17% महंगाई भत्ता दिनांक 1/7/2019 से स्वीकृत किया गया था। जिसके फलस्वरूप राज्य शासन के कर्मचारियों को दिनांक 1/7/2019 से 30/6/2021 तक प्राप्त वेतन में आर्थिक क्षति हुआ था। जो कि आज पर्यंत हो रहा है।

• फेडरेशन के द्वारा दिनांक 4/9/2021 को आपसे हुए वार्ता में पक्ष रखा गया था। जिस पर बाद में निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन राज्य शासन ने आज दिनांक तक निर्णय नहीं लिया है।

• आदेश क्रमांक (3) के द्वारा राज्य शासन के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान पर 22% महंगाई भत्ता दिनांक 1/5/2022 से स्वीकृत किया गया है। जोकि केन्द्र शासन द्वारा महंगाई भत्ता स्वीकृति हेतु निर्धारित तिथि 1 जनवरी एवं जुलाई अनुसार नहीं है।

• केंद्र शासन द्वारा 17% से 28% महंगाई भत्ता 1/7/2021 से प्रभावशील किया गया था। जिसमें देय तिथि 1/1/2020 का 4% 1/7/2020 का 3% एवं 1/1/2021 का 4% इस तरह कुल 11% सम्मिलित है।

• केन्द्र शासन ने 28% से 31% महंगाई भत्ता देय थिति 1/7/2021 से स्वीकृत किया है। तत्पश्चात 31% से 34% महंगाई भत्ता देय तिथि 1/1/2022 से स्वीकृत किया है।


फेडरेशन ने आरोप लगाया है कि "राज्य शासन कर्मचारियों के वेतन भुगतान में कटौती कर रही है। जोकि मौलिक अधिकार का हनन है।"


अब तक इन चरणों में किया जा चुका है आंदोलन :


मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा उक्त दो सूत्रीय मांगों को लेकर चार चरणों में आंदोलन किया जा रहा है। प्रथम चरण आंदोलन दिनांक 30 मई 2022 को जिला एवं ब्लॉक संयोजक के माध्यम से मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर / अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपा जा चुका है। फेडरेशन द्वारा द्वितीय चरण आंदोलन दिनांक 29 जून 2022 को प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी-अधिकारी द्वारा एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा चुका है। फेडरेशन द्वारा घोषित तृतीय चरण आंदोलन के तहत दिनांक 25 जुलाई 2022 से 29 जुलाई 2022 तक पाँच दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर प्रदेश के समस्त शासकीय कर्मचारी-अधिकारी आंदोलनरत हैं।

No comments