* कांग्रेस जिला अध्यक्ष के पद पर 5 साल से कुर्सी में अपनी पैंठ जमाए बैठे कांग्रेस के नेताओं को अब अपनी कुर्सी खाली करनी पड़ सकती है। जगदलपु...
* कांग्रेस जिला अध्यक्ष के पद पर 5 साल से कुर्सी में अपनी पैंठ जमाए बैठे कांग्रेस के नेताओं को अब अपनी कुर्सी खाली करनी पड़ सकती है।
जगदलपुर : दरअसल कांग्रेस हाईकमान ने 5 साल से जिला अध्यक्ष के पद पर बैठे कांग्रेसियों को कुर्सी खाली करने और नए लोगो को मौका देने का निर्णय लिया है, बस्तर के सांसद दीपक बैज ने बताया कि राजस्थान के उदयपुर में बीते 13 से 15 मई तक चले तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर में कांग्रेस हाई कमान ने यह निर्णय लिया है।
अब एक व्यक्ति 5 साल से ज्यादा जिला अध्यक्ष के पद पर नहीं रह सकता, इस नियम के तहत बहुत सारे नये लोगो को मौका मिलेगा, और जिसका 5 साल पूरा नहीं हुआ उनको दोबारा मौका मिल सकता है, सांसद दीपक बैज ने कहा कि बस्तर संभाग में भी कई ऐसे नेता है जो अपने 5 साल के कार्यकाल को पूरा कर चुके हैं। अब उनको छोड़ नये लोगों को मौका मिलेगा, सांसद ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए बस डेढ़ साल का समय रह गया हैं ऐसे में नए लोगों को बिल्कुल मौका मिलना चाहिए, इससे संगठन को मजबूती मिलेगी।
No comments