जगदलपुर : नेता प्रतिपक्ष राज्य विधानसभा धरमलाल कौशिक ने बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ विकासखंड में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की ...
जगदलपुर : नेता प्रतिपक्ष राज्य विधानसभा धरमलाल कौशिक ने बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ विकासखंड में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जैगुर गांव के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत ने कई सवालों को जन्म दिया है। आखिरकार वर्षा से पहले मौसमी बीमारी को लेकर जो तैयारी होनी चाहिए दिखाई क्यों नहीं देती है? लगातार डेंगू, मलेरिया व अन्य बीमारियों के कारण बस्तर में हो रही मौत से जनमानस बेहद ही चिंतित हैं। शनिवार शाम को बस्तर जिला भाजपा मीडिया प्रभाग से धरमलाल कौशिक का बयान जारी किया गया। बयान में कौशिक कहा कि जगदलपुर इस समय डेंगूपुर के रूप में बदल चुका है।
डेंगू व मलेरिया पर नियंत्रण के लिए प्रशासन की तैयारी व स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी दिखाई देती है। संभाग मुख्यालय से लेकर दुर्गम इलाकों तक आमजन बेहतर स्वास्थ्य सुविधा से वंचित हैं। जगदलपुर शहर में ही अब तक तीन लोगों की मौत डेंगू की वजह से हो चुकी है और स्वास्थ्य मंत्रालय व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री इस हालत में प्रदेश को छोड़कर पालिटिकल पर्यटन में व्यस्त हैं। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई है मुख्यमंत्री सहित प्रदेश का हर मंत्री अपनी दिल्ली के एक परिवार के लिए एटीएम की भूमिका निभा रहा है। उन्हें छत्तीसगढ़ की जनमानस की कोई चिंता नहीं है। यही कारण है कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के आभाव में आम जनमानस विचलित और परेशान है। बयान में कौशिक ने भैरमगढ़ के पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक पहुंचाने की मांग राज्य सरकार से की है। साथ ही कहा है कि पूरे बस्तर में स्वास्थ्य को लेकर एक अलर्ट जारी किया जाना चाहिए कि ताकि बेहतर सुविधा आम लोगों को मिल सके।
No comments