Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

कोंडागांव में नकली खाद व लिक्विड खाद के साथ पिकअप जब्त,गोदाम सील

  फरसगांव : खरीफ फसल की रोपाई का मौसम चल रहा है। ऐसे किसानों को धान व मक्के के फसलों के लिए खाद की जरूरत हो रही है। सहकारी समिति में खाद की ...

 फरसगांव : खरीफ फसल की रोपाई का मौसम चल रहा है। ऐसे किसानों को धान व मक्के के फसलों के लिए खाद की जरूरत हो रही है। सहकारी समिति में खाद की किल्लत के चलते अक्सर किसान आसानी से उपलब्ध और सस्ते खाद के लालच में बिना लाइसेंस की दुकानों से या फिर गांव गांव में घूमकर खाद बेचने वालों से खाद-उर्वरक खरीद लेते हैं। इससे नुकसान उठाते ठगी का शिकार हो रहे हैं। किसान चारों ओर से लुूट का शिकार हो रहा और प्रशासन देख कर भी मूकदर्शक बन कर बैठा हुआ है। किसानों ने बताया कि अगर सरकारी समितियों पर खाद आई होती तो किसान यूं ही नहीं लुटता और महंगे दामों पर उवर्रक खरीदने के बाद भी पूरा भरोसा नहीं कि खाद असली ही है। वहीं 22 जुलाई को ग्रामीणों के जागरुकता से कृषि विभाग में नकली डीएपी खाद एवं लिक्विड को जब्त करने के साथ दो पिकअप, दो मोटरसाइकिल और गोदाम को सील किया।



खेतों में डालने पर पानी में नहीं घुला डीएपी


पहला मामला ब्लाक माकड़ी क्षेत्र की गुहाबोरंड सहित आसपास गांव का है जहां बिचौलियों द्वारा धड़ल्ले से नकली डीएपी खाद के नाम पर नकली खाद की बिक्री की जा रही है। जिसे किसान अपने खेतों में डाल कर अपनी फसलें खराब कर रहे हैं। ग्राम पंचायत गुहाबोरोंड के किसान संपत सेठिया, जयराम नेताम, रामसाय नेताम, नवलसाय नेताम, बुरंजु उसेंडी, चंदन उसेंडी, अर्जुन सोरी, सनऊ सोरी ने बताया कि डीएपी के नाम पर कुछ लोगों द्वारा गांव-गांव में घूमकर नकली खाद बेची जा रही है। जिसको धान व मक्के की फसल पर डालने पर कोई असर नहीं होता उल्टा फायदे की जगह पर नुकसान ही हो रहा है और असली की जगह पर नकली डीएपी को 1150 रुपये प्रति बोरी बेची जा रही है। खाद नकली होने के पता लगने पर खाद लोड पिकअप वाहन को ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ा। किसानों ने आगे कहा कि एक महीना पहले उक्त व्यक्ति से हमने डीएपी खाद लिया था, लेकिन उक्त खाद फसल पर डालने पर एक महीना बाद भी वैसे ही जमीन पर पड़ा है। इतने वर्षा में भी खाद नहीं घुल रहा है। अब दुबारा खाद बेचने आया तो उसे ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ा और कृषि विभाग के अधिकारियों को फोन के माध्यम से सूचना दी गई। विभाग के अधिकारी उर्वरक निरीक्षक आनंद नेताम अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर नकली डीएपी खाद व लिक्विड, पिकअप और मोटर साइकिल को जब्त करने की कार्रवाई की। किसानों ने प्रशासन से क्षेत्र में बिक रही नकली खाद पर रोक लगाने की मांग की है। ठीक इसी प्रकार दूसरे मामले में ग्राम बड़ेकनेरा में भी ग्रामीणों की सूचना पर विभाग द्वारा नकली खाद, पिकअप , मोटर साइकिल को जब्त की कार्रवाई की गई हैं, साथ ही केरावही में स्तिथ एक मकान में रखी नकली खाद गोदाम को सील भी किया गया है ।


वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी व उर्वरक निरीक्षक आनंद नेताम से बात करने पर उन्होंने कहा कि नकली खाद बेचने की खबर बडतेकनेरा और गुहाबोरंड से मिला था। सूचना मिलते ही कृषि विकास अधिकारी सह उर्वरक निरीक्षण शशीकांत नाग के साथ हमारी टीम द्वारा गुहाबोरंड में जाकर जांच में प्रथम दृष्टि से नकली डीएपी होने पर 40 बोरी खाद सहित एक मोटर साइकिल, एक पिकअप जब्त किया गया साथ ही बड़ेकनेरा में 54 बोरी खाद, 55 बोतल लिक्विड खाद, एक मोटर साइकिल, एक पिकअप को पंचायत को सुपुर्द किया गया। ग्राम केरावाही के खाद गोदाम में 460 बोरी खाद, 180 बोतल लिक्विड खाद को जब्त कर गोदाम को सील कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

No comments