कोंडागांव : जिले में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल के चार छात्र एक नाले में नहाने के दौरान डूब गए। कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिव्या...
- Advertisement -
![]()
कोंडागांव : जिले में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल के चार छात्र एक नाले में नहाने के दौरान डूब गए। कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिव्यांग पटेल ने बताया कि घटना कोंडागांव थाना क्षेत्र के बाफना गांव में शाम करीब चार बजे हुई।
![]() |
प्रतीकात्मक चित्र |
अधिकारी ने कहा कि कक्षा 12 के छात्रों का एक समूह नहाने के लिए नाले में गया था और उनमें से चार की डूबने से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पांच अन्य छात्रों को जलाशय से सुरक्षित बचा लिया गया। अधिकारी ने कहा कि मृतकों के शवों को बाहर निकाल लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
No comments