• शनिवार 30 जुलाई को कोंडागांव में प्राधिकरण की प्रस्तावित बैठक को किया गया स्थगित जगदलपुर, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष...
• शनिवार 30 जुलाई को कोंडागांव में प्राधिकरण की प्रस्तावित बैठक को किया गया स्थगित
जगदलपुर, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने शुक्रवार 29 जुलाई को कोंडागांव जिले में घटित एक दुखद घटना में पानी में डूबकर हुई बच्चों की मृत्यु पर गहरी संवेदना जतायी। उन्होंने शोकाकुल परिवारों के प्रति भी अपनी संवेदनाएं प्रकट की। उन्होंने ईश्वर से इस दुखद क्षण को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करते हुए कहा कि बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के समस्त सदस्यों की संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।
बस्तर क्षेत्र आदिवासी प्राधिकरण के सचिव एवं कमिश्नर श्री श्याम धावड़े ने भी इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री बघेल के निर्देश पर इस दुखद घटना को देखते हुए शनिवार 30 जुलाई को कोंडागांव में प्रस्तावित बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक को भी स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
No comments