Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

लाला जगदलपुरी केंद्रीय ग्रन्थालय में मुंशी प्रेमचंद जयंती मनाई गई, कलेक्टर सहित बुद्धिजीवी और साहित्यकार हुए सम्मिलित

  जगदलपुर :  रविवार 31 जुलाई को शहर के लाला जगदलपुरी ग्रंथालय में जिला प्रशासन की ओर से हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद जी की जय...

 जगदलपुर : रविवार 31 जुलाई को शहर के लाला जगदलपुरी ग्रंथालय में जिला प्रशासन की ओर से हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर एक साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शहर भर के साहित्यकारों ने अपने वक्तव्य दिए। युवोदय द्वारा संचालित सभागार में यह गरिमामय आयोजन संपन्न हुआ जिसमें विजय सिंह, सरिता सिंह, शरद चंद्र गौड़, उर्मिला आचार्य आदि वरिष्ठ साहित्यकारों ने अपने विचार रखे। जिला ग्रंथालय के छात्र भी कार्यक्रम में उपस्थित थे जिनमें से छात्रा अश्लेषा सुराज ने प्रेमचंद पर कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में एम. ए. रहीम, हिमांशु शेखर झा और अखिलेश त्रिपाठी ने सारगर्भित उद्बोधन दिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इतिहासविद और साहित्यकार डॉ. बी. एल. झा उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता की वरिष्ठ साहित्यकार (व्यंगकार, गजलकार) श्री अवध किशोर शर्मा ने की।



  आयोजन में विभागीय अधिकारी के रूप में विजेंद्र डोंगरे (सहायक संचालक), गरुड़ मिश्रा (बीआरसी जगदलपुर ), विधु शेखर झा (साहित्यिक प्रभारी एवं प्राचार्य स्वामी आत्मानंद तोकापाल), उपस्थित थे। सेंट्रल लाइब्रेरी स्टाफ के रूप में डॉक्टर मोहम्मद शोएब अंसारी, ओएसडी शशिकांत गौतम, पवन दीक्षित, मोहम्मद हुसैन खान, नलिन शुक्ला और सुमित प्रसाद मौजूद थे। युवोदय अकादमी स्टाफ के रूप में एलेग्जेंडर चेरियन मनीष श्रीवास्तव श्रीनिवास राव और संजीव विश्वास उपस्थित रहे। इस साहित्यिक आयोजन के पश्चात जिला ग्रंथालय में पुस्तक प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया गया जिसमें प्रेमचंद रचित अनेक पुस्तकों का समावेश किया गया था। इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. बी. एल. झा और जयचंद जैन ने रिबन काटकर किया।  



आमंत्रित दर्शकों ने काफी संख्या में पुस्तक प्रदर्शनी का लाभ लिया। पूरे कार्यक्रम का संचालन रानू शील नाग ने किया।


No comments