जगदलपुर : शहर में कल 23 जुलाई को प्रगतिशील लेखक संघ के पदाधिकारियों ने इसके पहले सदर प्रेमचंद को याद करते हुए तीन स्कूलों जिनमें पुत्री शा...
- Advertisement -
जगदलपुर : शहर में कल 23 जुलाई को प्रगतिशील लेखक संघ के पदाधिकारियों ने इसके पहले सदर प्रेमचंद को याद करते हुए तीन स्कूलों जिनमें पुत्री शाला १८९३ को स्थापित, महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला और बस्तर हाई स्कूल १९२६ में किया गया।
इस प्रतियोगिता में नवीं से बारहवीं कक्षा के इच्छुक विद्यार्थियों से कहानी लेखन करवाया। इन पचास बच्चों जिनमें लड़कियों की तादाद ज़्यादा थी, ने बड़े उत्साह से कहानी लेखन किया। इकतीस जुलाई को रविवार होने के कारण पुरस्कार तीस जुलाई को कार्यक्रम आयोजित कर दिया जाएगा। तीनों स्कूलों के शिक्षकों ने इस आयोजन के लिए बहुत सहयोग किया।
No comments