रायपुर : सावन के महीने में आल्हादित कवि मन की बारिश से होती अठखेलियों का सुंदर चित्रण करती सागरिका मैथिल ब्राम्हण महिला सभा की कवयित्रियों ...
रायपुर : सावन के महीने में आल्हादित कवि मन की बारिश से होती अठखेलियों का सुंदर चित्रण करती सागरिका मैथिल ब्राम्हण महिला सभा की कवयित्रियों ने ऑनलाइन कविसम्मेलन में बारिश पर एक से बढ़ कर एक कविताओं तथा गीतों ने सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया सर्वप्रथम श्रीमती अल्पना झा जी द्वारा गाई सरस्वती वंदना से कार्यक्रम आरम्भ हुआ फिर सभी ने अपनी अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं.....
काव्यसागरिका के पावन पटल पर काव्यपाठ करने वाली कवयित्रियों के नाम हैं....
श्रीमती कुमकुम झा जी, श्रीमती अमिता मिश्र जी, श्रीमती पल्लवी झा जी, श्रीमती अल्पना झा जी, श्रीमती आशा ठाकुर जी, श्रीमती मृणालिनी झा जी, श्रीमती दिव्या झा जी, श्रीमती वन्दना झा जी, श्रीमती अनुसुइया झा जी, श्रीमती ऋषिका झा जी, श्रीमती सिंधु झा जी, श्रीमती रुचि झा जी, श्रीमती अर्चना उमेश झा जी सभी सदस्यों ने उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम की गरिमा में चार चांद लगाए। संचालिका श्रीमती अनिता शरद झा जी तथा आयोजिका श्रीमती नीता झा जी के संचालन व आयोजन की सभी ने प्रसंशा की तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने की बात कही।
No comments