Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सुकमा मुठभेड़ : एक वर्दीधारी नक्सली की मौत, दो से तीन नक्सलियों को गोली लगने का दावा

  सुकमा : जिले के फुलपगड़ी थानाक्षेत्र के मुलेर इलाके में सीआरपीएफ व डीआरजी के साथ नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक नक्सली मारा गया जिस...

 सुकमा : जिले के फुलपगड़ी थानाक्षेत्र के मुलेर इलाके में सीआरपीएफ व डीआरजी के साथ नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक नक्सली मारा गया जिसका शव बरामद कर लिया गया। वही पुलिस ने दावा किया है कि और 2 से 3 नक्सलियों को गोली लगी है। शुक्रवार दोपहर 4 बजे के आसपास मुलेर इलाके में जवानों व नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई।



जानकारी के मुताबिक बडेसेट्टी केम्प से सीआरपीएफ 2 बटालियन व डीआरजी की सयुक्त पार्टी मुलेर इलाके में सर्चिंग के लिए रवाना हुई। सर्चिंग करते हुए वहां पहुंची तो नक्सलियों व जवानों के बीच मुठभेड़ हुई दोनो और से गोली चलने लगी करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ चली। उसके बाद इलाके की सर्चिंग की गई तो एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद हुआ।


अभी तक नही हो पाई शव की पुष्टि


वही एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि जवानों ने एक और नक्सली को गोली लगते हुए देखा और वो पास में ही एक नाले में गिर गया और एक पहाड़ी की और भागा, जवानों ने काफी देर तक दोनो नक्सलियों की तलाश की लेकिन नही मिले। शव को जिला मुख्यालय लाया जा रहा है हालांकि अभी तक शव की पुष्टि नही हो पाई।

No comments