सुकमा : जिले में कई घटनाओं में शामिल तीन नक्सलियों ने सीआरपीएफ व पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। ये तीनों को प्रोत्साहन राशि ...
सुकमा : जिले में कई घटनाओं में शामिल तीन नक्सलियों ने सीआरपीएफ व पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। ये तीनों को प्रोत्साहन राशि दी गई और शासन की पुनर्वास नीति का लाभ देने की बात अधिकारियों ने कही।
जिले के फुलपगड़ी थानाक्षेत्र में पिछले कई सालों से सक्रिय तीन नक्सलियों ने सीआरपीएफ दो बटालियन व पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। पुलिस अधिकारियों ने तीनों को प्रोत्साहन राशि दी और शासन की पुर्नवास नीति का लाभ देने की बात कही। दरअसल तीनों नक्सली कलमू माड़ा, नुप्पो बंडी व कलमू माड़ा पिछले कई सालाें से नक्सल संगठन के लिए काम कर रहे थे। लेकिन पूना नर्कोम अभियान व शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर तीनों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया और मुख्यधारा से जुड़ गए। इस दौरान एएसपी किरण चह्वाण, आनामी शरण द्वितीय कमान अधिकारी सीआरपीएफ मौजूद रहे।
No comments