जगदलपुर : विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग तथा इस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर रेलवे जोनल उपभोक्ता परामर्शदात्री समित...
जगदलपुर : विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग तथा इस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर रेलवे जोनल उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य रेखचंद जैन समिति की पहली बैठक में भाग लेने भुवनेश्वर रवाना हुए।
विदित हो की इस्ट कोस्ट रेलवे जोन भुवनेश्वर के रेलवे उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक दिनांक 06/07/2020 को भुवनेश्वर के जोनल मुख्यालय रेलवे सदन में आयोजित किया गया है जिसमें भाग लेने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन अपने परिजनों एवं साथियों के साथ भुवनेश्वर रवाना हुए।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव तथा जेडआरयूसीसी के सदस्य रेखचंद जैन ने कहा की समिति की बैठक में रेलवे से जुड़ी महत्वपूर्ण मांगों को बैठक में उठाएंगे।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ भुवनेश्वर जाने वालों में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, पार्षद सूर्या पाणी वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा,इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, श्रीमती संगीता जैन, रौशनी जैन ,निज सहायक गजराज सिंह, सुरक्षा अधिकारी विनोद पटेल एवं गजानंद निषाद शामिल हैं।
No comments