जगदलपुर : कल आदेश्वर अकादमी आड़ावल विद्यालय प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विभिन्न आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक शाला ...
जगदलपुर : कल आदेश्वर अकादमी आड़ावल विद्यालय प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विभिन्न आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों द्वारा चित्रकला एवं मटकी सजावट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चो के द्वारा आकर्षक चित्रकारी की गई।
पूरे विद्यालय में आज उच्चतर माध्यमिक हायर सेकेंडरी के विद्यार्थियों के लिए मटकी फोड़ का आयोजन किया गया, जो कि आकर्षण का केंद्र रहा। इसमें विद्यार्थियों ने पिरामिड बना कर मटकी फोड़ी। इस कार्यक्रम को विद्यालय प्रबंधन ने राष्ट्र रचना के आदर्श के रूप में बताया।
प्राचार्य अनीश सिंह जी ने विद्यार्थियों को श्री कृष्ण जी के जीवन से जुड़ी बातों से अवगत कराया। कार्यक्रम कार्यभार शिक्षक होमन साहू एवं प्रशासनिक कर्मचारियों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में उप प्राचार्या अनुराधा कुमार एवं सभी शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित रहे। अंत में सभी विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम समाप्त किया गया।
No comments