जगदालपुर: शहर की आवासीय शैक्षणिक संस्था आदेश्वर अकादमी में शनिवार को छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें नवनिर्वाचित सदस...
जगदालपुर: शहर की आवासीय शैक्षणिक संस्था आदेश्वर अकादमी में शनिवार को छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें नवनिर्वाचित सदस्यों को उनके दायित्व सौपे गए। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस मौके पर मुख्यअतिथि के रूप में एनएमडीसी में जनरल मैनेजर के रूप में कार्यरत राजन कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में असिस्टेंट जनरल मैनेजर प्रशांत श्रीवास्तव मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा पदाधिकारियों को बेच एवं सैशे पहना कर सम्मानित किया गया । मुख्यअतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पद शक्ति का नहीं बल्कि जिम्मेदारी का घोतक है अतः आप लोगों से अपेक्षा है कि इस जिम्मेदारी का निर्वाह कुशलतापूर्वक करेंगे । विद्यालय के विभिन्न सदनो के पदाधिकारियों ने शानदार कदमताल का प्रदर्शन किया । तत्पश्चात मुख्यअतिथि राजन कुमार द्वारा अनुशासन तथा शिष्टाचार के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देते हुए पदाधिकारियों को विद्यालय की गरिमा को उन्नत करने की शपथ दिलाई।
इसमें प्रिंस गुप्ता स्कूल हेड ब्वॉय, जिया जैन स्कूल हेड गर्ल, स्पोर्ट्स हेड ब्वॉय यश सुरोजिया, स्पोर्ट्स हेड गर्ल भूमिका गावडे ,सांस्कृतिक हेड ब्वॉय तुलेंद्र देवांगन ,सांस्कृतिक हेड गर्ल रिया गुप्ता तथा सभी सदन के सदस्य आकाश हाउस हेड ब्वॉय अनिरुद्ध, हेड गर्ल प्रीति अग्नि हाउस से अक्षत ,तनीषा, वायु हाउस से आशुतोष, रोशनी पृथ्वी हाउस से सिद्धार्थ , श्रेया मनोनीत किए गए । प्राचार्य अनीश सिंह राजपूत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन का पालन करें और अपने बड़ों और शिक्षकों का सम्मान करें । अंत में प्राचार्य ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर गौतम पारेख उपप्राचार्य अनुराधा कुमार , शिक्षक गण एवं अभिभावक मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन जगमोहन सोनी द्वारा किया गया | कार्यक्रम का कार्यभार पीयूष मिश्रा एवं एम. ए. मुकित द्वारा किया गया
No comments