जगदलपुर : शहर की आवासीय शैक्षणिक संस्था जगदलपुर में शनिवार दिनांक 27 अगस्त को प्राथमिक शाला के बच्चो के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयो...
- Advertisement -
जगदलपुर : शहर की आवासीय शैक्षणिक संस्था जगदलपुर में शनिवार दिनांक 27 अगस्त को प्राथमिक शाला के बच्चो के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा पांचवी तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने आकर्षक वेशभूषा और उनके वक्तव्य जिसमे सैनिक, राधा-कृष्ण, परी, डॉक्टर और वैज्ञानिक रहे।
इस प्रस्तुतीकरण ने सभी पालकों का मन मोह लिया। बच्चों को अथितियों द्वारा पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण विभाग की डिप्टी डायरेक्टर वैशाली मरद्वार, रीता मिस्त्री प्राचार्य आदेश्वर किड्स के थे। मुख्य अतिथि ने बच्चों को अनुशासित रहने और कठिन परिश्रम करके भविष्य में अच्छा ओहदा पाने के लिए प्रोत्साहित किया।
यह रहे विजेता :
इस कार्यक्रम नर्सरी से प्रथम स्थान पर अधारिका, अनुभव एवं द्वितीय स्थान पर दिव्यांशु, कक्षा एलकेजी से प्रथम स्थान पर मन्नत भाटिया, द्वितीय स्थान पर अभियान, कक्षा यूकेजी से प्रथम स्थान पर आकांक्षा नाग द्वितीय स्थान पर जैरुष, कक्षा पहली से वेदांत प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर वंशिका, संजीत, मानवी रहे। कक्षा दूसरी के प्रथम स्थान पर रहे गरिमा, द्वितीय स्थान पर रहे। मनस्वी तृतीय स्थान पर चिराग व कक्षा तीसरी से प्रथम तरण पारेख द्वितीय चाहत तृतीय सिद्धांत एवं कक्षा चौथी से प्रथम जितेंद्र द्वितीय धारिणी और तृतीय स्थान पर आराध्य, कक्षा पांचवी से प्रथम श्रेष्ठ द्वितीय मोराध्या तृतीय आनंद व देवांश रहे।
कार्यक्रम का संचालन तानिया अग्रवाल एवं प्रियंका भूरा के द्वारा किया गया तथा मार्गदर्शन प्राचार्य अनीश सिंह के एवं उप प्राचार्य अनुराधा कुमार ने किया। व्यवस्था धनंजय निखार द्वारा किया गया ।
No comments