जगदलपुर : हैदराबाद के विद्यालय ब्राइट फ्यूचर किड्स के कक्षा 11वीं और 12वीं के के विभिन्न विषयों के विद्यार्थियों द्वारा आसना स्थित बस्तर...
- Advertisement -
जगदलपुर : हैदराबाद के विद्यालय ब्राइट फ्यूचर किड्स के कक्षा 11वीं और 12वीं के के विभिन्न विषयों के विद्यार्थियों द्वारा आसना स्थित बस्तर एकेडमी आफ डांस आर्ट एंड लिटरेचर (बादल) का परिभ्रमण किया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य बस्तर की संस्कृति के बारे में जानना और समझना था। इन बच्चों के द्वारा बस्तर के अन्य स्थानों में भी भ्रमण करके स्थानीय स्थलों की जानकारी ली गई । बच्चों के साथ बादल आए शिक्षकों ने बताया कि बस्तर परिभ्रमण के दौरान इन बच्चों को दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा,बत्तीसा मंदिर और गणेश दर्शन बारसूर, जगदलपुर राजमहल परिसर और मादरकोंटा गुफा का पर्यटन भी कराया गया है। उसके उपरांत बस्तर की लोक संस्कृति के अध्ययन के उद्देश्य से बादल संस्था में परिभ्रमण की योजना बनाई गई। बादल संस्थान में इन बच्चों को बस्तर की संस्कृति, रहन-सहन, लोकगीत और लोकनृत्यों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर बादल की प्रभारी पूर्णिमा सरोज ने बच्चों को बादल के स्थापना के उद्देश्य के बारे में बताया ।बादल के कलाकारों ने इस अवसर पर बस्तर के लोक गीतों की प्रस्तुति दी।
नेंगानार से आए नर्तक दलों के द्वारा लेजा परब नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिससे प्रभावित होकर विद्यार्थियों और शिक्षक गणों ने नर्तक दलों के साथ ताल में ताल मिलाकर नृत्य भी किया। विद्यार्थियों के साथ पधारे शिक्षक सरफराज,उस्मा फराह ,इन्ना रेड्डी और अन्य शिक्षकों ने बादल एकेडमी की स्थापना और उद्देश्य पर अपने विचार रखते हुए संस्थान का आभार व्यक्त किया।
No comments