जगदलपुर : राज्य शासन एवम् जिला प्रशासन के सहयोग से स्थापित लोक संस्कृति का केंद्र आसना जगदलपुर स्थित बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट एंड लिटरेचर ...
- Advertisement -
जगदलपुर : राज्य शासन एवम् जिला प्रशासन के सहयोग से स्थापित लोक संस्कृति का केंद्र आसना जगदलपुर स्थित बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट एंड लिटरेचर (बादल) संस्थान में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर जनजाति समाज के प्रतिनिधि गंगा राम कश्यप ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद बादल संस्थान के कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नोडल अधिकारी बादल एवम् उपायुक्त आदिवासी विकास विभाग विवेक दलेला जी की उपस्थिति में बादल के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक लोक संस्कृति एवम् देशभक्ति से ओतप्रोत अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
भरत गंगादित्य, विनीता पांडे, विशाल ठाकुर,अबलेश कुमार, गोवर्धन पानीग्राही,हितप्रीता ठाकुर, दीप्ति ओग्रे,नीलू राम कोर्राम, योगेश साहनी,सौरभ त्रिपाठी, सचिन पन्ना और अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं एवम् आजादी के संघर्ष में शहीद हुए बलिदानियों एवम् बस्तर की जनजातीय क्षेत्रों से शहीद हुए वीरों वीर गुण्डाधुर, शहीद गेंदसिंह, वीर झाड़ा सिरहा, डेबरी धुर आदि को ससम्मान स्मरण किया गया।
इस अवसर पर के सहायक आयुक्त विवेक दलेला जी ने स्वतन्त्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ की बधाई देते हुए बादल के कलाकारों एवम् बादल के कार्यों की सराहना की तथा भविष्य में इसे वृहद आकार एवम् लोक कला के केंद्र के रूप में विकसित किए जाने हेतु किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया तथा बस्तर के जनजाति समाजों के निरंतर प्राप्त हो रहे सहयोग हेतु उनका आभार व्यक्त किया।।जनजाति समाज के प्रतिनिधि के रूप में गंगाराम कश्यप, देवेन्द्र मुंडा और पूरन सिंह नाग की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन शिवनारायण पांडे ने किया। आभार प्रदर्शन बादल प्रभारी पूर्णिमा सरोज ने किया। कार्यक्रम में कुंतल लाल वर्मा,पूनम गुप्ता,दीपेश ध्रुव, परमेश्वर सिन्हा, जितेंद्र कोर्राम,जयन्ती बघेल और नेत्रकांत पानीग्राही ने विशेष योगदान दिया।
No comments