जगदलपुर : तहसील कार्यालयों में राजस्व प्रकरणों के निराकरण की धीमी गति पर कलेक्टर चंदन कुमार ने नाराजगी जताई है। गुरुवार को तहसील कार्यालय ...
जगदलपुर : तहसील कार्यालयों में राजस्व प्रकरणों के निराकरण की धीमी गति पर कलेक्टर चंदन कुमार ने नाराजगी जताई है। गुरुवार को तहसील कार्यालय बकावंड के आकस्मिक निरीक्षण में सामने आई कमियों को लेकर उन्होंने तहसीलदार और नायब तहसीलदार से सवाल-जवाब किया। अधिकारी राजस्व प्रकरणों विशेषकर नामांतरण की कार्रवाई में देरी को लेकर सही-सही कारण नहीं बता सके। चंदन कुमार की नाराजगी नामांतरण के प्रकरणों को ज्यादा समय से लंबित रखने को लेकर थी।
उनका कहना था कि इससे भू-स्वामी को बार-बार तहसील कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता है। उन्होंने तहसीलदार और नायब तहसीलदार न्यायालय, अभिलेखागार, प्रतिलिपि शाखा आदि का निरीक्षण कर न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। नामांतरण के प्रकरणों के निराकरण में विलंब पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस कार्य की प्रगति की समय-समय पर समीक्षा जरूरी है। अभिलेखागार में दस्तावेजों को ग्रामवार रखने के निर्देश दिए। इस दौरान परिसर में संचालित लोक सेवा केन्द्र में पहुंचे ग्रामीणों से भी चर्चा की। कलेक्टर ने तहसील में आने वाले आगंतुकों के लिए बैठक की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
No comments