Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

उचित जल निकासी का नहीं दिया गया ध्यान,वार्डो में भरा पानी विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार - नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे

यह भी पढ़ें -

बिना योजना के निर्माण कार्य और बरसात के पूर्व नालों की सफ़ाई के अभाव में शहर जलमग्न - संजय पाण्डेय नेता प्रतिपक्ष  नेता प्रतिपक्ष नगर निगम स...

बिना योजना के निर्माण कार्य और बरसात के पूर्व नालों की सफ़ाई के अभाव में शहर जलमग्न - संजय पाण्डेय नेता प्रतिपक्ष 

नेता प्रतिपक्ष नगर निगम संजय पाण्डेय ने भाजपा पार्षदों के साथ किया जलमग्न क्षेत्रों का अवलोकन !

जगदलपुर : कल से हो रही बरसात ने शहर को किया जलमग्न, शहर के कई हिस्से में पानी भरे रहें, बहुत सी जगहों पर तो घुटने तथा कई जगह कमर तक पानी जमा हो गया है,जिससे बच्चे और बुजुर्गों का घर से निकलना मुश्किल हो गया, आम राहगीर भी इन राहों पर चलने से बचते रहे न जाने कहां नाली हो गड्ढे हो बड़ा नाला किसी प्रकार की भी अप्रिय दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता !



संजय पाण्डेय ने कहा है कि लगभग आधा शहर जलमग्न है ! गंगामुंडा तालाब से लगी हुई बस्तियां, धरमपुरा रोड,संजय मार्केट चौक, बस्तर हाई स्कूल रोड, नयापारा रोड ,महारानी अस्पताल के सामने,सनसिटी कॉलोनी,शहीद पार्क के सामने,महारानी वार्ड,प्रवीर वार्ड, मोहन नगर,हाउसिंग बोर्ड कॉलोनियाँ,अटल आवासों , खेल मैदानों मे,अंबेडकर वार्ड ,मदर टेरेसा वार्ड ,नरेंद्र टॉकीज रोड इत्यादि स्थानों पर पानी भरने से आवागमन पूरी तरह से अव्यवस्थित हो गया है । शहर के लोग कहीं पे भी आने जाने से कतरा रहे हैं ,स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई है ,और आर्थिक रूप से कमज़ोर झुग्गी बस्तियों में जीवन बेहद कठिन हो गया है ! यह सब नगर निगम की लापरवाही उसके बिना प्लानिंग की तैयारी तथा अनियमित निर्माण कार्यों के कारण व प्री मॉनसून के पहले सफ़ाई के अभाव में शहर की स्थिति भयावह होती जा रही है !निगम के ज़िम्मेदार जन प्रतिनिधि बरसात में कहीं दिखाई नहीं पड़ रहे हैं! उनसे फ़ोन पर भी सम्पर्क होना मुश्किल हो गया है यहाँ तक कि कुछ अधिकारी कर्मचारी भी फ़ोन बंद कर दिए हैं ।



बरसात के पानी का निकास सही ढंग से नहीं होने के कारण पूरा शहर प्रभावित हुआ है! निगम के द्वारा लगातार दावे किए जाते रहे कि बारिश से पूर्व तैयारी की बड़ी-बड़ी बातें की जाती रही मगर आज पूरे शहर में न हीं प्रशासन न हीं महापौर,अध्यक्ष या कांग्रेस के नेता कहीं नजर नही आए, नालों की सफाई के नाम पर लाखों रुपए के संशाधन भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गए !

जलभराव की स्थिति और प्रभावित लोगों के बीच नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे के साथ भाजपा पार्षद दल ने लगातार सुबह से वाडो का भ्रमण किया ! आवश्यकतानुसार निगम अमले से बातकर उचित कार्रवाई हेतु प्रयत्न करते रहे ! 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगों के मकान गिर गए हैं ! नगर निगम का अमला ऐसे घरों को चिन्हित कर उन घरों का प्रकरण बनाकर उन्हें तत्काल सहायता राशि प्रदान की जानी चाहिए!

इस दौरान नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे के साथ पार्षद दिगंबर राव राजपाल कसेर, धनसिंह नायक एवं रोशन झा पंकज आचार्य लक्ष्मण झा तेजपाल शर्मा आदि उपस्थित थे !

No comments