Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जगदलपुर नगर में किया जाएगा वंदे मातरम गौरव गान

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : 15 अगस्त को संस्कार भारती इकाई जगदलपुर के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संध्या 6:30 बजे सिरहासार चौक अमर जवान स्थल पर बृहद रूप...

जगदलपुर :15 अगस्त को संस्कार भारती इकाई जगदलपुर के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संध्या 6:30 बजे सिरहासार चौक अमर जवान स्थल पर बृहद रूप से वंदे मातरम गौरव गान का आयोजन किया जाएगा ,जिसमें मानव श्रृंखला द्वारा भारत का मानचित्र निर्मित किया जाएगा ।यह कार्यक्रम विशेष रूप से आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में किया जा रहा है। राष्ट्रगीत वंदे मातरम की रचना बांग्ला भाषा के प्रख्यात उपन्यासकार, कवि और पत्रकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने की थी। 



यह गीत मातृभूमि का स्तवन है, इस गीत में वर्णित माता सगुण और निर्गुण दोनों स्वरूपों में दर्शन देती है ।इस गीत की रचना सन 1875 में की गई थी ।इस गीत को गाकर आजादी की लड़ाई में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुतियां दीं। 15 अगस्त सन 1947 को मुंबई आकाशवाणी से हीराबाई बडोदेकर का गाया वंदे मातरम प्रसारित किया गया। पंडित भीमसेन जोशी ने 14 अगस्त 1997 को संसद के सभागार में स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती के उद्घाटन समारोह में वंदे मातरम का गायन किया था और 15 अगस्त 1998 को पंडित जसराज ने समापन समारोह में वंदे मातरम का गायन किया। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के कहने पर संगीत के मूर्धन्य कलाकार पंडित ओंकार नाथ ठाकुर ने 15 अगस्त 1947 को ऑल इंडिया रेडियो के लाहौर स्टेशन से प्रातः 6:30 वंदे मातरम का गौरव गान किया था। संस्कार भारती इकाई जगदलपुर ने गणमान्य नागरिकों से निर्धारित स्थल में आकर इस वंदे मातरम गौरवगान में उपस्थित होने की अपील की है।

No comments