Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर गरिमामय ढंग से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

* मुख्य समारोह में संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन ने किया ध्वजारोहण बीजापुर : राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के 75वें ...

* मुख्य समारोह में संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन ने किया ध्वजारोहण



बीजापुर : राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय बीजापुर के मिनी स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मंे मुख्य अतिथि संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम विभाग छत्तीसगढ़ शासन श्री रेखचंद जैन द्वारा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, नगर सेना, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाईड के 10 प्लाटून द्वारा गार्ड आफ ऑनर दिया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रगान का गायन किया गया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि को 10 प्लाटून द्वारा सलामी दी गयी। 




संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन द्वारा इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। इसके साथ ही हर्ष के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे एवं शांति और प्रेम के प्रतीक कबूतर आसमान में छोड़े गये। 



  मुख्य समारोह के दौरान नक्सली उन्मूलन अभियान में शहीद हुए जवानों के परिजनों को मुख्य अतिथि द्वारा शॉल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। राज्य के महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजनान्तर्गत गौठानों में स्व-सहायता समूह द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर रुद्रारम गौठान को पुरुस्कृत किया गया। जिसके अंतर्गत गौठान समिति को 25 हजार रुपये का चेक, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। बाढ़ आपदा बचाव दल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर सेना एवं एसडीआरएफ के टीम एवं इसके साथ ही विभिन्न विभागीय कार्यों में उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों, कोरोना वारियर्स, स्वच्छता कर्मचारियों, पंचायत पदाधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य समारोह में विधायक बीजापुर एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण श्री विक्रम मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडियम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य एवं कृृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री बंसत राव ताटी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री बेनहूर रावतिया, जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, वरिष्ठ कांग्रेसी शकील रिजवी, जिला कांग्रेस कमेटी बस्तर के महामंत्री द्वय गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, पार्षद सूर्या पाणी,इंटक जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया, वरिष्ठ कांग्रेसी एम वेंकट राव, अनिल जैन सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधी, पंचायत पदाधिकारी और डीआईजी सीआरपीएफ श्री सुशील कुमार मिश्रा, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री जितेन्द्र कुमार ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि साहू, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

No comments