Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, March 18

Pages

Classic Header

Top Ad

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने एसडीएम कार्यालय घेराव आंदोलन में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, शामिल हुए शीर्ष नेताओं ने कही बड़ी बातें

यह भी पढ़ें -

 • भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बेरोजगारी भत्ता और रोजगार के लिए भूपेश सरकार का विरोध किया,  • भाजपा का आरोप "गंगाजल की सौगंध खाकर भूल गए...

 • भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बेरोजगारी भत्ता और रोजगार के लिए भूपेश सरकार का विरोध किया, 

• भाजपा का आरोप "गंगाजल की सौगंध खाकर भूल गए अपने चुनावी वादे, प्रदेश का युवा माफ नही करेगा”



जगदलपुर : आज चित्रकोट विधानसभा में उसरीबेडा एसडीएम कार्यालय घेराव करने के लिए भाजपा के शीर्ष नेता और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भागीदारी दिखाते हुए, मांगों को ले कर राज्यपाल के नाम लोहंडीगुड़ा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। 



ज्ञापन में मुख्य रूप से बेरोजगारी भत्ते के मुद्दे पर भाजपा ने राज्य की भूपेश सरकार पर निशाना साधा। भाजपा की ओर से पूर्व विधायक बैदू राम कश्यप का आरोप है कि "चुनाव के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता और छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का झूठा वादा किया गया था। जो आज तक पूरा नहीं किया गया है।" उन्होंने आगे कहा कि "मुख्यमंत्री ने गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाई थी, बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह सरकार की ओर से 2500 ₹ भत्ता और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन उन्होंने ऐसा न करके अपनी कसम ही झुठला दी। हम बेरोजगारी भत्ता और बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की मांग करते है।" 






वहीं पूर्व विधायक लच्छू राम कश्यप ने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए, कहा कि "आज चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के युवा मोर्चा सदस्यों के द्वारा एसडीएम कार्यालय घेरना है। वहां धरना देने जाना है। युवाओं में जो शक्ति है उस शक्ति को युवा मोर्चा के द्वारा दिखाना है।" 



भारतीय जनता पार्टी के बस्तर जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने कहा कि "छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को ठगा है। उन्होंने घोषणा की थी की सभी बेरोजगारी को 2500₹ प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, लेकिन आज तक किसी भी युवा को 25 पैसे तक नहीं मिले। प्रदेश के सभी युवा आज खुद को ठगा सा महसूस कर रहें हैं।" उन्होंने आगे कहा कि "प्रदेश के युवाओं को कोई रोजगार नहीं मिला, आज छत्तीसगढ़ के युवा इस सरकार से त्रस्त है।"

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि "अगर भूपेश बघेल जी के चुनावी वादे की चर्चा करें तो चुनाव से लेकर अब तक लगभग 1 लाख 12 हजार 500 ₹ का कर्ज प्रत्येक बेरोजगार युवा का इनके उपर है। इसलिए बहुत बड़े कर्जदार है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी। इसलिए पूरे प्रदेश में भारतीय जनता युवा मोर्चा विधानसभा स्तर पर एसडीएम कार्यालय और विधायकों को घेरने का कार्य कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा कि "आने वाले समय में इस आंदोलन की गति और तेज होगी और आज हम एसडीएम कार्यालय घेर रहें हैं, भविष्य में इनके जनप्रतिनिधियों को भी घेरने का कार्य किया जायेगा। आज जितनी संख्या इस आंदोलन में युवाओं की भागीदारी दिखाई दे रही है वह इस बात का प्रतीक है कि आने वाले समय में प्रदेश के युवा इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है।"



आज भाजपा की ओर से लच्छुराम कश्यप (पूर्व विधायक), बैदूराम कश्यप (पूर्व विधायक), रूप सिंह मंडावी (जिलाध्यक्ष), नरसिंह राव, शेष नारायण तिवारी, समुंद साय कच्छ, वेदप्रकाश पांडे, बुधराम करतम, नरसिंह ठाकुर, अविनाश श्रीवास्तव व भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मुख्य रूप से सम्मिलित थे। 

भाजपा आगामी घेराव की रूपरेखा :





No comments

छत्तीसगढ़ में खनिज क्षेत्र में पारदर्शिता और नवाचार का नया अ...

सांसदों ने मुख्यमंत्री साय के साथ की बैठक, राज्य के विकास प...

सीएम विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा, जेपी नड्डा से मुलाकात पर...

पुलिसकर्मी ने पड़ोसी को चाकू मारा, हालत गंभीर

200 रुपये के लेन-देन पर कारोबारी परिवार और दुकानदार में मार...

रायपुर ब्रेकिंग : सचिन की अगुआई में इंडिया मास्टर्स ने आईएमए...

राज्यपाल का कोरबा प्रवास 16 एवं 17 मार्च को

सिद्धारमैया सरकार का फैसला, षड्यंत्र है कांग्रेस की : सीएम व...

छत्तीसगढ़ सरकार की नियद नेल्ला नार योजना से नक्सल प्रभावित क...

सड़क हादसे में पूर्व विधायक के बेटे की मौत...