Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सीएमएचओ द्वारा लोहंडीगुड़ा ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों की अहम बैठक संपन्न

यह भी पढ़ें -

  जगदलपुर : "हमारा एक ही लक्ष्य सफल हो हमारा टीकाकरण महाअभियान" के मंत्र के साथ आज तहसील कार्यालय लोहंडीगुड़ा में महत्वपूर्ण बैठक...

 जगदलपुर : "हमारा एक ही लक्ष्य सफल हो हमारा टीकाकरण महाअभियान" के मंत्र के साथ आज तहसील कार्यालय लोहंडीगुड़ा में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में विशेष रूप से बस्तर जिले के सीएमएचओ डॉ आरके चतुर्वेदी ने अलग अलग विभागों के अधिकारियों को 3 अगस्त के टीकाकरण महाभियान में शामिल होकर विभागीय जिम्मेदारियां सौंपीं। जिसके अंतर्गत उन्होंने महाभियान के  लिए अहम निर्देश दिया। 



वैक्सीनेशन महाभियान के तहत कोरोना के रोकथाम के बीच बस्तर जिले में तेजी से फैलता डेंगू भी एक चिंतनीय स्थिति में है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ चतुर्वेदी जी द्वारा वीडियो में आज की बैठक और डेंगू के लिए जानकारियां दी। जो इस प्रकार हैं।

वीडियो :




लोहंडीगुड़ा तहसीलदार श्री अर्जुन श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि "पूरे बस्तर जिले 3 अगस्त को जिला प्रशासन द्वारा एक दिवसीय टीकाकरण महा अभियान आयोजित किया गया है, इस महा अभियान में अधिक से अधिक नागरिकों को टीका लगाया जाना है। इस महत्वपूर्ण कार्य में नोडल अधिकारी द्वारा एक-एक घंटे की रिपोर्ट श्री तामेश्वरलाल रंगारे विकास विस्तार अधिकारी ज.प. लोहण्डीगुडा को दिया जाना है, उक्त रिपोर्ट को कम्प्यूटर में प्रविष्टी करने एवं रिपोर्ट को कार्यालय जिला पंचायत बस्तर जगदलपुर को प्रेषित करने हेतु निम्न कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।" उन्होंने आगे बताया कि "इसके पूर्व 30 जुलाई को भी हमारे कार्यालय में इस विषय में बैठक संपन्न हुई, जिसमे स्वास्थ्य विभाग, जनपद कार्यालय, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि के अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे। उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देकर टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान देने को कहा गया है। उन्हें बताया गया है कि यह कार्य कठिन जरूर है लेकिन असम्भव नहीं है। हमारा एक प्रयास हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी हो सकती है।" अर्जुन श्रीवास्तव जी ने कहा कि "यह टीकाकरण महाअभियान जनहित में एक महाअभियान के रूप में चलाये जाने का तात्पर्य सभी जन का टीकाकरण हो जाये ताकि भविष्य में किसी संक्रमण का प्रभाव न पड़े।" बताते चले की महाभियान में शामिल होने से कोई भी ग्रामीण वंचित न रहे उस हेतु अलनार, बींता और बाघनपाल का साप्ताहिक बाजार बंद कर दिया गया है।

तहसील कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पढ़िए किन्हें मिली कौन सी जिम्मेदारी :

1. स्वास्थ्य विभाग:

 खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ नाग के  द्वारा 03 अगस्त 2022 के टीकारण अभियान के सम्बंध में सभी को विस्तार से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि "टीकाकरण हेतु प्रातः 8:30 बजे तक सभी पंचायत स्तर पर वेक्सीन पहुँचा दिया जायेगा। सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी प्रातः 8:30 बजे तक टीकाकरण केन्द्र में पहुँच जायेंगे। टीकाकरण हेतु वेक्सीन की कोई कमी नही होगी। सभी विभाग को बताया गया की आधार कार्ड, राशन कार्ड, टीकाकरण कार्ड लेकर सत्र स्थल पर पहुँचाने हेतु नागरिकों को प्रेरित करें। दो वाहन सत्र स्थल पहुॅचाने एवं मोबीलाईजेशन के लिये तथा वेक्सीन पहुँचाने के लिये कार्य करेगी। हाट बाजार प्रचार प्रसार वाहन में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। मितानीनो के माध्यम से संच्या सिटी बजाकर मच्छरदानी एवं कोविड महाअभियान का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने आज सोमवार से प्रचार प्रसार भी प्रारम्भ करना शुरू किया है।


2. जनपद कार्यालय :


जनपद कार्यालय लोहण्डीगुडा श्री अजय उर्वशा को टीकाकरण महाअभियान के सम्बंध में किये जाने वाले कार्य का विस्तृत विवरण दिया गया, जिसमें सभी पंचायत सरपंच, पंच, सचिव, रोजगार सहायक को इस अभियान को सफल बनाने हेतु लिखित में सूचित करना तथा ग्राम पंचायत में विद्यालयों के माध्यम से प्रचार प्रसार रैली निकालने में सम्मिलित होने हेतु निर्देशित करने तथा सभी ग्राम पंचायतों में उपलब्ध माईक कोटवारों को उपलब्ध कराना प्रचार प्रसार के लिए तथा एन.आर.एल.एम. श्री दिलीप देवांगन से सभी समूहों को टीकाकरण करवाने का सहयोग करने की बात बतायी गई तथा नोडल अधिकारियों का क्लस्टर ज्यादा से ज्यादा बनाने हेतु आज शाम तक निर्देशित किया गया एवं सम्पूर्ण पंचायत विभाग कर्मचारी की इस महाअभियान को सफल बनाने हेतु लिखित सूचना दी जाने एवं ग्रुप के माध्यम से प्रचार प्रसार आज से ही प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया। पंचायत के माध्यम से सभी दलों के लिए खाने की व्यवस्था की जायेगी।


3. शिक्षा विभाग:


30 जुलाई की बैठक में शिक्षा विभाग से श्री अमित अवस्थी उपस्थित हुए, उनके द्वारा सभी पंचायतों में शिक्षकों को शिक्षा विभाग की ओर से टीकाकरण हेतु निर्देशित करने बताया गया तथा प्रत्येक विद्यालयों में प्रचार प्रसार रैली, पालकों से सम्पर्क एवं बच्चों के साथ अन्य विभाग एवं जनप्रतिनिधियों के साथ संयुक्तरूप से जनजागरूकता तथा 12 वर्ष से 14 वर्ष एवं 15 वर्ष से 17 वर्ष की आयु के विद्यार्थियों के टीकाकरण हेतु विशेष प्रयास करने की बात कही गई।


4. महिला एवं बाल विकास विभाग:


उपस्थित अधिकारी द्वारा सभी ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता / सहायिका को इस अभियान से जोड़ने एवं आज से ही इसका प्रचार प्रसार करने एवं अभियान में समयानुसार उपलब्ध रहने हेतु निर्देशित किया गया।


5. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग:


विभाग से उपस्थित कर्मचारी श्री कमलेश ठाकुर को बताया गया कि अपने जलजीवन मिशन के तहत पंचायत स्तर पर उपलब्ध सभी समूहों को इस अभियान से जुड़ने हेतु प्रेरित करें तथा स्वयं इस महाअभियान में उपस्थित रहने हेतु अपने उच्च अधिकारियों एवं ग्रामिण जनों तक संदेश पहुँचायें।


6. वन विभाग :


 उनके सर्व कर्मचारी क्षेत्रांतर्गत इस टीकाकरण महाअभियान में सक्रिय रूप से सम्मिलित रहेंगे।


7. पुलिस विभाग :


पुलिस विभाग के सभी कर्मचारी अपने उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर अपने कार्यों का इस टीकाकरण महाअभियान में पालन कर सफल बनायेंगे।


8. खाद्य विभाग:


उक्त विभाग की ओर से दुरभाष पर ए.एफ.ओ. श्रीमती दिव्यारानी को चर्चा कर बताया गया कि टीकाकरण महाअभियान दिनांक 3 अगस्त के विषय में सभी राशन दुकान संचालकों के माध्यम से प्रचार प्रसार आज से ही प्रारम्भ कर देंगे एवं निर्धारित तिथि में सभी राशन दुकान प्रारम्भ रहे एवं संचालक टीकाकरण दल के साथ सहयोग करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर दुकान पर भी यदि संख्या ज्यादा होने की स्थिति में दल द्वारा टीकाकरण किया जा सकेगा।


9. युवोदय :


युवोदय से उपस्थित बिंदिया गोस्वामी को टीकाकरण महाअभियान में अपने सहयोगी के माध्यम से स्कूल में प्रचार प्रसार रैली एवं 3 अगस्त को होने वाले टीकाकरण महाअभियान में सहयोग हेतु तत्पर रहने एवं आज से ही सभी वालेन्टीयर को प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित करने बताया गया ताकि इस अभियान को सफल बना सके।


10. कृषि विभाग:


30 जुलाई को कृषि विभाग से श्री आई.एल. पाठकर जी उपस्थित हुए उनके द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग के सभी बी. टी. एम. ए.टी.एम. एवं समस्त आर.ई.ओ को टीकाकरण महाअभियान में कृषि मित्र, वन मित्र के सहयोग से सभी पंचायतवार टीकाकरण केन्द्रों में सहयोग हेतु अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।


11 राजस्व विभाग


नायब तहसीलदार सुश्री योगिता पाथरे एवं राजस्व निरीक्षक श्री प्रमोद ठाकुर कोटवारों को माईक के माध्यम से इस महाअभियान का प्रचार प्रसार करने हेतु बताया गया, तथा सभी पटवारी प्रतिदिन अपने हल्के के ग्रामों में जाकर कोटवारों के माध्यम से प्रचार प्रसार करवायें। अभियान तिथि 03 अगस्त 2022 को प्रातः 08 बजे से अपने कार्य स्थल पर उपस्थित रहे। यदि क्षेत्रान्तर्गत अधिक पंचायत है तो समयानुसार सभी पंचायत में उपस्थित होकर अभियान में सहयोग करें।


 


No comments