जगदलपुर : आजादी के 75 वें वर्षगांठ के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में हर नागरिक के मन में राष्ट्र और राष्ट्रीय ...
जगदलपुर : आजादी के 75 वें वर्षगांठ के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में हर नागरिक के मन में राष्ट्र और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना को और बढ़ाने के लिए हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजन हो रहा है। मातृभूमि के प्रति कृतज्ञता और राष्ट्रीयता की भावना को संवर्धित करने तिरंगा हर घर एवं हर प्रकार के कार्यालयों में भी सम्मान के साथ फहराने के लिए सभी को आगे आना चाहिए।
सभी लोगों की परिवार जनों के साथ सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कमांडर संदीप ने सभी से अपील की है। उन्होंने जितने भी भूतपूर्व सैनिक बस्तर संभाग में है उनसे भी अपील की है कि वह बाकी लोगों को भी प्रोत्साहित करें। घरों पर तिरंगा फहराना एक कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से उन सभी महापुरुषों और बलिदानियों को एक अनूठी श्रद्धांजलि होगी। कमांडर साहब ने कहा "हम सब लोगों को मिलकर आजादी के अमृत महोत्सव में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उत्साह को यादगार बनाना चाहिए। राष्ट्रीय ध्वज हमारी एकता अखंडता का प्रतीक है और इन के सम्मान में हम सब लोग को एक साथ आगे आकर हर घर में झंडा फहराना चाहिए। जय हिंद"
No comments