Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

डेंगू वायरल पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन उठाए कड़े कदम सुरेश गुप्ता

● शहर में दवाई छिड़काव हेतु अलग से कर्मी लगायें जाए, निगम के सफ़ाई कर्मचारियों से सफ़ाई ही करायी जाये -संजय पांडे ●निगम के अंतर्गत भवनों म...

शहर में दवाई छिड़काव हेतु अलग से कर्मी लगायें जाए, निगम के सफ़ाई कर्मचारियों से सफ़ाई ही करायी जाये -संजय पांडे

●निगम के अंतर्गत भवनों में जलजमाव डेंगू विस्फोट का बड़ा कारण--संजय पांडे






जगदलपुर : नगर मंडल के साथ कमल चंद भंजदेव जी नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेताओं ने कलेक्टर से मुलाकात कर अंचल में डेंगू की धरातल की स्थिति से अवगत कराया, और CEO ज़िला पंचायत को ज्ञापन दिया। शहर में जिस तरह से नागरिकों में डेंगू के प्रति भय का वातावरण है। निजी अस्पतालों की ओर डेंगू के मरीज अपने इलाज के लिए दौड़ रहे हैं। शहर में डेंगू जैसे वायरल से कई जानें गई हैं, जिसकी वजह से आम और खास सभी में भय का वातावरण है। 



मुलाकात के दौरान कमल चंद भंजदेव जी ने जिलाधीश महोदय से कहा कि "जगदलपुर अस्पताल को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाए, जगदलपुर अस्पताल में मात्र प्राथमिक इलाज हो रहा है, इसलिए स्थानीय जनता निजी अस्पतालों की ओर दौड़ रहे हैं। आज जनता में सरकारी अस्पताल से विश्वाश उठा है जिस वजह से शहर के निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे है।" श्री कमल चंद भंजदेव जी ने जिलाधीश महोदय से कहा  "डब्ल्यूएचओ के मापदंड के अनुसार प्लेटलेट दिए जाने हेतु जिला प्रशासन समस्त निजी अस्पतालों के साथ-साथ पब्लिक में भी संदेश जिलाधीश के माध्यम से जाएं, जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़े।"

       सुरेश गुप्ता ने जिलाधीश महोदय का ध्यान शहर में एकमात्र निजी ब्लड बैंक की ओर दिलाते हुए कहा कि "आज डेंगू शहर में काफी बढ़ा हुआ है शहर के सारे निजी अस्पतालों में डेंगू के मरीज हैं और लगातार लोगों को ब्लड प्लेटलेट की आवश्यकता पड़ रही है, जिससे शहर में ब्लड से प्लेटलेट के लिए परिजनों को लंबी संघर्ष करनी पड़ रही है। यदि डेंगू को नियंत्रित नहीं किया गया तो शहर में भयावह स्थिति निर्मित होगी जिसे संभालना मुश्किल होगा।"

     संजय पांडे जी ने मुलाकात के दौरान कहा कि "शहर के समस्त किनारे के वार्डों में आज भी कचरे का अंबार है। सफाई कर्मचारी ही दवाई डाल रहे हैं जिससे सफाई व्यवस्था निगम की चौपट हो गई है। अत्यधिक बारिश के बाद जगह-जगह जल जमाव है और यहां पुनः डेंगू के लार्वा मच्छर पनपने से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में निगम के सफाई कर्मियों को छोड़ अलग से मजदूर लगाकर डेंगू के समूल नाश के लिए जिला प्रशासन के नेतृत्व में पहल हो जिससे शहर की जनता को राहत मिले। निगम द्वारा अब तक किए गए कार्य में कहीं ना कहीं कमी रह गई थी जिससे डेंगू को नियंत्रित नहीं किया जा सका।"


इस ज्ञापन को देने के लिए शशिनाथ पाठक, रोशन झा, प्रेम यादव, योगेश शुक्ला, योगेश ठाकुर, कृष्णा नारायण, विकास चांडक, योगेश पानीग्राही के साथ नगर मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments