Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

कंगोली डोंगरीपारा लोकमान्य तिलक वार्ड क्रमांक-37 में स्थापित अंग्रेजी शराब दुकान हटाने के संबंध में आबकारी मंत्री के नाम विधायक संसदीय सचिव रेखचंद जैन को वार्डवासियों ने दिया-ज्ञापन

जगदलपुर :  कल कंगोली में कृष्ण कुंज के उद्घाटन में आये विधायक संसदीय सचिव रेखचंद जैन को स्थानीय वार्ड वासियों ने समस्या बताते हुए ज्ञापन दिय...

जगदलपुर : कल कंगोली में कृष्ण कुंज के उद्घाटन में आये विधायक संसदीय सचिव रेखचंद जैन को स्थानीय वार्ड वासियों ने समस्या बताते हुए ज्ञापन दिया और अवगत कराया। जिसमे विगत वर्ष से अंग्रेजी शराब दुकान लोकमान्य तिलक वार्ड 37 कंगोली डोंगरी पारा में चल रहा है। शराब दुकान खुलने से पूर्व हम वार्ड वासी ने लगातार कलेक्टर को ज्ञापन, महापौर को ज्ञापन और चार दिवसीय धरना किया था, उसके बाद भी यहां शराब दुकान खुल गई। दुकान खुलने बाद कलेक्टर और महिला आयोग के अध्यक्ष किरणमयी नायक जी को इस दुकान से हो रही महिलाओ को समस्या से अवगत कराया और ज्ञापन दिया। 


जिन समस्या को लेकर हम परेशान होकर विरोध कर रहे है वह अब घटित हो रही जिसमे चोरी, आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा, दुर्घटना व दुर्घटना में 1 महीने पूर्व मौत, भी देखा गया। किसान भी परेशान है, उनके खेतों मे शराबी बोतले फेक देते है। सनातनी समाज परेशान है हमारे मंदिरों मे चखना शराब खोरी हो रही। स्कूल और आंगनबाड़ी परेशान है वहां सुबह बच्चे पढ़ने आते है उससे पूर्व बोतले साफ करते है। सड़कों के किनारे रोज अस्थायी बार लगती है जिसमे शराब पीकर गाली गलोच कर माहोल खराब किया जाता है। अब महिलाये सड़कों से आने जाने से कतरा रही है। मोहल्ले मे घुसकर असमजिक तत्व शराब खोरी करते है, जिन्हें भगाने डायल 112 को बुलाने पर भी हमारी सहायता हेतु नहीं आता। 



पुनः निवेदन किया इस अंग्रेजी शराब दुकान को हटा कर हम किसान, महिला, स्कूल बच्चे, सनातनी जनो, स्थानीय निवासी की मदद करें। विधायक जी ने आबकारी मंत्री से चर्चा कर उचित व्यवस्था करने का आशवासन दिया।

No comments