जगदलपुर : छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के जिला इकाई जगदलपुर में हिरोशिमा दिवस पर शासकीय हाईस्कूल ,हाट कचौरा में कार्यक्रम करवाया गया। विज्ञान सभा क...
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के जिला इकाई जगदलपुर में हिरोशिमा दिवस पर शासकीय हाईस्कूल ,हाट कचौरा में कार्यक्रम करवाया गया। विज्ञान सभा के सदस्य सचिन करेकर ने मुख्य वक्ता के रूप में अपना विचार विस्तृत रूप से रखा। शिक्षक जयनारायण पानिग्राही, हुरदानंद पाण्डे, संजीव विश्वास ने बताया कि किस प्रकार 6 अगस्त 1945 को सुबह के करीब आठ बजे हिरोशिमा पर परमाणु बम का जोरदार हमला हुआ।
ये हमला इतना जबरदस्त था कि कुछ ही पल में 80 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. बम धमाकों में इतनी गर्मी थी कि लोग सीधे जल गए। एक मिनट के भीतर हिरोशिमा शहर का 80 फीसदी हिस्सा राख हो गया। हिरोशिमा शहर में हुए परमाणु बम हमले से जापान उबरा भी नहीं था कि तीन दिन बाद ही 9 अगस्त को दूसरे शहर नागासाकी पर दूसरा परमाणु बम हमला हो गया। नागासाकी पर गिराया गया बम हिरोशिमा से भी ज्यादा शक्तिशाली था। नागासाकी में 9 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे परमाणु बम गिराया गया। इस हमले में 40 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई। विस्फोट के बाद परमाणु विकिरण के संपर्क में आने और विस्फोटों के बाद हुई ‘काली बारिश’ से भी दोनों शहरों में हज़ारों लोगों की मौत हो गई थी। इस पर परिचर्चा किया गया। इस विषय पर वीडियो भी प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को दिखाया गया। कार्यक्रम में बी एल डोंगरे, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक सुभाशीष विश्वास, मैडम दास, श्रृनिवास राव, मनीष अहीर, चंद्रकांत देशमुख, श्रीमती देशमुख छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा द्वारा छात्रों के बीच इस प्रकार का कार्यक्रम करवाते रहते है। राज्य के दिशा निर्देश के अनुसार ज़िला इकाई कार्य करते रहते है। यह जानकारी छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के जिलाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने दिया। अंत मे विद्यालय के शिक्षक द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजीव विश्वास द्वारा किया गया ।
No comments