जगदलपुर : सावन में प्रत्येक सोमवार बोल बम और हर हर महादेव के बोल के साथ बड़े ही धूम धाम से शिव भक्त काँवड़ यात्रा निकालते हैं। इसी कड़ी में कल ...
जगदलपुर : सावन में प्रत्येक सोमवार बोल बम और हर हर महादेव के बोल के साथ बड़े ही धूम धाम से शिव भक्त काँवड़ यात्रा निकालते हैं। इसी कड़ी में कल हमारी टीम चित्रकोट जलप्रपात के निकट बने शिव मंदीर गई थी। रास्ते में शिव भक्तों का हुजूम पद यात्रा करता हुआ दिखता रहा। शिव भक्ति में लिन ये भक्त नाचते हुए पैदल चलकर कई किलोमीटर की यात्रा करके चित्रकोट जलप्रपात जाने के लिए निकले थे।
विडियो :
इन्हीं भक्तों में हमे एक विशाल समूह दिखाई दिया जो लोहंडीगुड़ा के नेंगानार से चित्रकोट शिव मंदिर जाने के लिए बाजे गाजे के साथ निकल था। बता दें कल सावन का तीसरा सोमवार था, इसके बाद आगामी सोमवार सावन माह का अंतिम सोमवार होगा। तीसरे सोमवार को हमने नेंगानार के समूह के अलावा उड़ीसा से आए हुए पदयात्री भी दिखाई दिए। वे लगातार 19 सालों से सावन के प्रत्येक सोमवार अलग अलग शिव मंदिरों तक पैदल पहुंचते हैं। इस समूह में महिलायें बच्चे और बुजुर्गों के साथ युवा भी शामिल थे। कुल मिलकर सावन में चित्रकोट के शिव मंदीर की ओर भक्तों का तांता लगा हुआ है। आने वाले सोमवार को इनकी संख्या और अधिक होने कि संभावना है।
देखिए विडियो :
No comments