जगदलपुर : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बस्तर के तत्वाधान में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विगत वर्ष के समान इस वर्ष भी राम मंदिर रेलवे मे ...
जगदलपुर : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बस्तर के तत्वाधान में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विगत वर्ष के समान इस वर्ष भी राम मंदिर रेलवे मे मटकी फोड़ का आयोजन किया गया था जिसमें बस्तर जिले के 15 से अधिक कृष्ण भक्त समिति और जगदलपुर शहर के वार्ड समितियां महिला समितियां और छोटे बच्चों की मटका फोड़ आयोजन किया गया था।
प्रथम पुरस्कार संजय गांधी वार्ड और अब्दुल कलाम वार्ड के संयुक्त टीम, द्वितीय पुरस्कार बोधघाट एवं मेट गुड़ा की संयुक्त टीम, आँख बंद मटका फोड़ मे खिलेश सोनानी, रोहित टाडी, सोनू, जी को सम्मान दिया गया। व समाज सेवी गीतेश सिघड़े जी को सामजिक कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।मटकी फोड़ पश्चात महा भंडारा का आयोजन किया गया।
उपस्थित विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष लखिधर बघेल, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,जिला मंत्री हरि साहू ,विभाग संयोजक कमलेश विश्वकर्मा,जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी, जिला अर्चक पुरोहित पंकज मिश्रा,जिला प्रचार प्रसार रोहन कुमार, जिला गोरक्षा प्रमुख मुन्ना बजरंगी, नगर संयोजक विक्रम ठाकुर नगर सह संयोजक भवानी सिंह चौहान नगर सह गौरक्षा योगेश ठाकुर, प्रखंड मंत्री सिकंदर कश्यप,नगर मंत्री विष्णु ठाकुर सह मंत्री नितेश सेठिया, मयंक दीवान,सुदेश, *समाजसेवी* योगेंद्र कौशिक ,अनिल लुक्कड़, गीतेंश सिंघाड़े,अमल वैश्य,शंकर गुप्ता जी। संदीप पांडे,सन्नी,थानु सेठीया, दीपक बेसरा, रवि दुबे, ऋषि, जितेन्द्र गोस्वामी, संजय मौर्य सूरज यादव शुभम यादव रविंद्र ध्रुव, हालेन्द्र नागे,और भी बजरंगी, वरिष्ठ जन थे।
No comments