विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन के प्रयासों से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को 8,59,4...
- Advertisement -
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन के प्रयासों से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को 8,59,400 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई जिसका चेक विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने हितग्राहियों को तहसील कार्यालय में प्रदान की
मकान के आंशिक एवं पूर्ण क्षतिपूर्ती के लिए कुल 176 हितग्राहियों को 6,99,400 एवं पशु क्षतिपूर्ति के के लिए कुल 6 हितग्राहियों को 1,60,000 रुपए की क्षतिपूर्ति की राशि प्रदान की गई
प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा जी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तत्काल प्रदान की आर्थिक सहायता
जगदलपुर : इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर वर्तमान स्थिति में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल क्षतिपूर्ति की राशि प्रदान की जा रही है पूर्व के सरकार में जहां क्षतिपूर्ति की राशि प्राप्त करने के लिए हितग्राहियों को जहां वर्षों तक इंतजार करना पड़ता था अब हमारी संवेदनशील सरकार में यह राशि तत्काल प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर हितग्राहियों ने प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन तथा कांग्रेस सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा की वर्तमान संवेदनशील सरकार के कारण इन विपरीत परिस्थितियों में उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की गई है जिससे वे अपने क्षति की भरपाई कर सकते हैं हितग्राहियों ने एक स्वर में कहा " भूपेश हैं तो भरोसा है "
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री द्वय अनवर खान, गौरनाथ नाग, पार्षद सूर्या पाणी, श्रीमती सुनीता सिंह, श्रीमती लता निषाद, श्रीमती त्रिवेदी रंधारी विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, तहसीलदार पुष्प राज पात्र,नायब तहसीलदार श्रीमती जागेश्वरी पोयाम,नाजीर सिद्धू बघेल , राजस्व निरीक्षक प्रेमचंद झा, श्रीमती शशि सर्वन, धर्मेन्द्र टांडिया,जगर्नाथ चालकी पटवारी टी पी पाण्डे,बुधराम पोर्ते,रमेश पानीग्राही, सर्वेश्वर पाण्डे, दिनेश यादव,कमल कश्यप, देवेन्द्र ठाकुर,अनवर खान समेत कोटवार एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
No comments