रायपुर : भारत के ७५ वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ की राजधानी के वीर शिवाजी वार्ड क्रमांक १६ खमतराई की महिलाओं तथा बच्चों ने प...
- Advertisement -
रायपुर : भारत के ७५ वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ की राजधानी के वीर शिवाजी वार्ड क्रमांक १६ खमतराई की महिलाओं तथा बच्चों ने पारिवारिक योगाभ्यास केंद्र, संतोषी मंदिर में संतोषी माता, भारत माता तथा अदियोगी शिव की पूजा अर्चना के पश्चात पारिवारिक योगाभ्यास की वरिष्ठ माताओं के कर कमलों से बड़ी ही श्रद्धा भाव से ध्वजारोहण किया गया।
प्रसाद वितरण के बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। पारिवारिक योगाभ्यास केंद्र की योगसाधिकाओं ने योग नृत्य की अत्यंत मनमोहक प्रस्तुत दी, श्रीमती राव, श्रीमती कुर्मा वती, महिला सशक्तिकरण की जीवंत मिसाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा जी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए अमृत महोत्सव पर प्रकाश डाला, श्रीमती एन ज्योति, श्रीमती कल्याणी राव, चिरंजीव एन सिद्धार्थ, चिरंजीव एन धैर्य दीप, चिरंजीव एन धीरज ने गीत गाया श्रीमती आशा शर्मा, श्रीमती गायत्री शर्मा, श्रीमती अनुराधा शर्मा, श्रीमती लता नेवारे, श्रीमती रेणुका राव, श्रीमती मीना सभी ने अपनी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां से सारा वातावरण देशभक्तिमय बनाया। श्रीमती नीरजा जी ने महिलाओं को आपस में मिलजुल कर प्रगति पथ पर अग्रसर होने की बात कही श्रीमती सरिता शर्मा, श्रीमत नीरजा, ने देशभक्ति गीत गाए कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीता झा ने किया।
श्रीमती बिद्या महाराणा, श्रीमती एम जया, श्रीमती सरीमा महाराणा, श्रीमती अनिता शर्मा, श्रीमती शशि श्रीवास, उर्मिला सिंग, श्रीमती श्रद्धा गुप्ता, श्रीमती कंचन सहगल ने भी कार्यक्रम को आनंदमय बनाया।
पारिवारिक योगाभ्यास केंद की संचालिका श्रीमती नीता झा ने आयोजन में प्रत्यक्ष, परोक्ष सहयोग देने तथा कार्यक्रम में अपनी गरिमामई उपस्थिति से आजादी के अमृत महोत्सव को गरिमा प्रदान करने वाले सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की चिरंजीव श्रेय शर्मा, चिरंजीव सोहम शर्मा का पारिवारिक योगाभ्यास केंद्र के सभी सदस्यों की ओर से भी आत्मीय आभार व्यक्त किया।
नीता झा
No comments