जगदलपुर : प्रगतिशील लेखक संघ ,जगदलपुर द्वारा प्रेमचंद जयंती के उपलक्ष्य में भैरमगंज हाई स्कूल, बस्तर हाई स्कूल और महारानी लक्ष्मी बाई शासक...
जगदलपुर : प्रगतिशील लेखक संघ ,जगदलपुर द्वारा प्रेमचंद जयंती के उपलक्ष्य में भैरमगंज हाई स्कूल, बस्तर हाई स्कूल और महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय के इच्छुक पचास छात्र -छात्राओं के मध्य कहानी लेखन प्रतियोगिता कराई गई। इस प्रतियोगिता से सम्बन्धित पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरण तथा प्रेमचंद पर स्कूली बच्चों द्वारा विचार रखने का कार्यक्रम दो अगस्त २०२२ मंगलवार को अपरान्ह २.३०बजे से भैरमगंज शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में किया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ के प्रख्यात चित्रकार श्री बंशीलाल विश्वकर्मा जी के करकमलों से बच्चों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पुरस्कार विजेता (प्रथम) तुषार कुमार ठाकुर, कक्षा ग्यारहवीं, बस्तर हाई स्कूल, राजेश्वरी मौर्य, बारहवीं, महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल, (द्वितीय) स्वाति माँढरे, ग्यारहवीं, महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल, नीलू मौर्य, बारहवीं, बस्तर हाई स्कूल (तृतीय) पूर्णिमा बजरंग, और सुमन पटेल, दोनों कक्षा नवीं, शासकीय हाई स्कूल, भैरमगंज रहे। प्रतिभागी अन्य सभी बच्चों को भी सांत्वना पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया गया।
प्रेमचंद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर सारगर्भित रूप में वक्तव्य देकर महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय स्कूल की छात्रा आकांक्षा सत्यार्थी ने प्रथम, अर्पिता स्वाईं ने द्वितीय और श्रेया नेताम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,इन्हें भी पुरस्कार और प्रमाण पत्र बंशीलाल विश्वकर्मा ने प्रदान किया । इन प्रतिभाशाली बच्चों के वक्तव्य का मूल्यांकन वरिष्ठ रंगकर्मी एम.ए.रहीम ने किया। कार्यक्रम का संचालन जगदीश चंद्र दास ने किया। इन सभी कार्यक्रमों के आयोजन में भैरमगंज स्कूल के प्रभारी प्राचार्य जे. कौर, रशीदा बेगम शिक्षक-शिक्षिका सीमा घोष, मोनिका जैन, सैयद अरशद हुसैन बी. एड प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थी, बस्तर हाई स्कूल के प्राचार्य रामकुमार, शिक्षक -शिक्षिका नवनीत कमल, सतीश मिश्रा और महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल की प्राचार्य वंदना मदनकर और व्याख्याता कविता बिजौलिया ने अभूतपूर्व सहयोग किया।
इन सभी आयोजनों में प्रगतिशील लेखक संघ के सदस्यों एम.ए.रहीम,मदन आचार्य, उर्मिला आचार्य, गायत्री आचार्य, रामेश्वर प्रसाद चंद्रा, प्रकाश चंद्र जोशी, शमीम बहार,जगदीश चंद्र दास, योगेंद्र राठौर ,सुषमा झा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
No comments