• 24 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास के घेराव को लेकर युवाओं को जागृत करने युवा मोर्चा ने शहर में निकाली मशाल जुलूस ...
- Advertisement -
• 24 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास के घेराव को लेकर युवाओं को जागृत करने युवा मोर्चा ने शहर में निकाली मशाल जुलूस
जगदलपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बस्तर अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में रविवार को शहीद स्मारक से 24 अगस्त को होने वाले मुख्यमंत्री निवास के घेराव को लेकर युवाओं को जागृत करने जगदलपुर शहर में मशाल जुलूस का आयोजन किया गया जो कि शहर के विभिन्न चौक चौराहा से गुजरते हुए वापस शहीद स्मारक में समापन किया गया।
इस दौरान पूर्व विधायक संतोष बाफना, योगेंद्र पांडे, नरसिंह राव, रजनीश पानीग्राही,आनंद मोहन मिश्रा, राकेश तिवारी, संग्राम सिंह राणा, अतुल कोशल, मनीष पारख,रुपेश जैन, संतोष त्रिपाठी, रितेश दास जोशी,अभिषेक साव, किशोर महावर, नरेंद्र पानीग्राही, अर्जुन सेठीया,मनोज पटेल,आनंद झा, अमर झा, सूर्य भूषण सिंह, लक्ष्मण झा,अभिषेक तिवारी, शेखर शर्मा, अनिमेष चौहान, बलराम बेसरा, बाबू बस्तरिया, डिकेश नाग, जयराम दास,शिरीष मिश्रा, जितेंद्र गुप्ता, सूरज मिश्रा, रिंकू शर्मा,चुम्मन पांडे, सोम प्रकाश जोशी, रोहित खत्री, अनुराग चौहान, विकास चांडक,देवेश चांडक योगेश पानीग्राही सहित भारतीय जनता पार्टी के नेता कार्यकर्ता युवा मोर्चा के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments