जगदलपुर :- आगामी गणेश उत्सव मे विगत वर्ष से भी भव्य और सनातन संस्कृति से परिपूर्ण सम्बन्ध मे जगदलपुर के समस्त गणेश उत्सव समिति, साउड सिस्टम ...
- Advertisement -
जगदलपुर :- आगामी गणेश उत्सव मे विगत वर्ष से भी भव्य और सनातन संस्कृति से परिपूर्ण सम्बन्ध मे जगदलपुर के समस्त गणेश उत्सव समिति, साउड सिस्टम ग्रुप (डीजे) की बैठक दिनांक 16/08/2022 समय: 3.00 बजे स्थान दुर्गा मंदिर, शांति नगर मे आहूत की गई थी। सभी सनातनियो से निवेदन पूर्वक बैठक मे संगठित हिन्दू का आभास उपस्तिथ होकर हिन्दू समाज मे प्रेषित किया।
बैठक मे जिला अर्चक पुरोहित पंकज मिश्रा जी ने गणेश जी की स्थापना से लेकर पितर पक्ष से पूर्व विसर्जन तक की सनातन रीति नीति के बारे मे जानकारी दी।जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल जी ने गणेश समिति को प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए द्वितीय पुरस्कार ₹11000 और भी ससम्मान सांत्वना पुरस्कार की घोषणा की जिसका आधार सनातन संस्कृति,स्वच्छता , व्यवस्था , संगठित हिंदू होंगे। नगर अध्यक्ष पवन राजपूत जी ने बताया हमें गणेश जी की पूजा और विसर्जन सनातन रीति नीति के अनुरूप ही करनी है, किसी भी प्रकार की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले गाने या कार्य नही होने चाहिए।विभाग संयोजक कमलेश जी ने बताया कि गणेश पूजन की शुरुआत और इसका उद्देश्य हिन्दू समाज को संगठित करना था और सदैव रहेगा।
बैठक मे जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, जिला अर्चक पुरोहित पंकज मिश्रा ,विभाग संयोजक कमलेश विश्वकर्मा ,जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी, जिला प्रचार प्रसार रोहन कुमार, जिला संयोजक घनश्याम नाग,जिला गोरक्षा प्रमुख मुन्ना कोरी,नगर अध्यक्ष पवन राजपूत नगर मंत्री विष्णु ठाकुर नगर संयोजक विक्रम ठाकुर, संयोजक राहुल साहू,
सहसंयोजक भवानी चौहान सह मंत्री नितेश सेठिया , गौ रक्षा प्रमुख ललित ,सह गौरक्षा प्रमुख योगेश ,सुमित , गोपाल तीर्थनि, रवि दुबे, धनशु झा,सुदेश, ।
गणेश समिति से बजरंग गणेश उत्सव कंगोली,निषाद भवन नया मुंडा जगदंबा गणेश उत्सव समिति शिव शक्ति विवेकानंद वार्ड समिति पथरा गुडा, बालाजी वार्ड , बाल गणेश उत्सव समिति, आजाद चौक लाल बहादुर शास्त्री मोतीलाल नेहरू नयापारा अनुकूल देव लोकमान्य तिलक पुलिस लाइन, निषाद भवन नया मुंडा ,जगदंबा गणेश उत्सव समिति ,शिव शक्ति विवेकानंद वार्ड समिति, पथरा गुडा, बालाजी वार्ड , बाल गणेश उत्सव समिति, आजाद चौक लाल बहादुर शास्त्री, मोतीलाल नेहरू नयापारा ,अनुकूल देव,लाल बाग, लोकमान्य तिलक, पुलिस लाइन,संतोषि वार्ड , कालीपुर, अटल आवास, गुरु गोविन्द, अटल बिहारी, धरमपुरा और भी सनातनी बंधु उपस्तिथ थे।
No comments