Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

प्रवीण कुमार ने नगरनार स्टील प्लांट परियोजना प्रमुख का पदभार संभाला

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर :   राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) के वरिष्ठ अधिकारी प्रवीण कुमार ने सोमवार को नगरनार स्टील प्लांट में परियोजना प्रमुख एवं अधि...

जगदलपुर : राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) के वरिष्ठ अधिकारी प्रवीण कुमार ने सोमवार को नगरनार स्टील प्लांट में परियोजना प्रमुख एवं अधिशासी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण कर लिया। स्टील प्लांट के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले प्रशांत दास के 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने के बाद पद रिक्त था। प्रवीण कुमार एनएमडीसी मुख्यालय हैदराबाद में कार्यकारी निदेशक कार्मिक और कानून हैं। पिछले 32 वर्षों में वह कंपनी में विभिन्न उच्च पदों पर काम कर चुके हैं। नगरनार स्टील प्लांट में परियोजना प्रमुख एवं अधिशासी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करने के बाद जारी संदेश में उन्होंने स्टील प्लांट की जल्दी कमीशनिंग किए जाने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि वह स्टील प्लांट की टीम के साथ मिलकर बस्तरवासियों के सपने को जल्दी पूरा करने का प्रयास करेंगे। प्रवीण कुमार ने इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक व एलएलबी की डिग्री हासिल करने के साथ ही सेल्स एंड मार्केटिंग में पीजी डिप्लोमा तथा नेशनल एकेडमी आफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी नालसार और इंटरनेशनल सेंटर फार अल्टेरनेट डिस्प्यूट रेसोलुशन (आईसीएडीआर) से वैकल्पिक विवाद समाधान में पीजी डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी की है।



उनका कंपनी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, अनुसंधान एवं विकास, बिक्री और वाणिज्यिक व्यवहार, संपर्क, व्यवसाय विकास और कानूनी मामलों जैसे विभिन्न विभागों में अत्यधिक योगदान रहा है। उन्होंने कार्मिक, उत्पादन, वाणिज्यिक, मध्यस्थता, औद्योगिक संबंध, कंपनी के कानूनी मुद्दों जैसे विभिन्ना क्षेत्रों में विभिन्न प्रणालियों और प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने विशेष रूप से कंपनी के खनन क्षेत्रों में पर्यावरण संबंधी चिंताओं से निपटने में भी योगदान दिया है। वर्तमान में वह एनएमडीसी के कार्मिक और कानून विभागों के प्रमुख हैं।

यह भी पढ़ें :

बस्तर विकास में मील का पत्थर साबित होगा स्टील प्लांट : प्रशांत दाश 

सर्व ब्राहाण सामज ने स्टील प्लांट के ईडी के कार्य को सराहा विप्रवरो ने दास को शाल-श्रीफल से किया सम्मान, दी विदाई

No comments