Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सुकमा के तीनों नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज का शुभारंभ

सुकमा :  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आज सुकमा जिला के तीनों नगरीय निकायों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप कृष्ण कुंज का शुभारंभ ...

सुकमा : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आज सुकमा जिला के तीनों नगरीय निकायों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप कृष्ण कुंज का शुभारंभ किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने सुकमा नगर पालिका क्षेत्र में कुम्हाररास, नयापारा में बनाए गए कृष्ण कुंज का शुभारंभ किया।





विधिवत पूजा अर्चना कर, फीता काटकर कृष्ण कुंज का उद्घाटन किया और कृष्ण कुंज में पीपल के पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नााथ साह, उपाध्यक्ष आयशा हुसैन, कारण देव, कलेक्टर हरिस. एस, वन मंडलाधिकारी सुकमा जेएस रामचंद्र सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अन्य अधिकारियों एवं जवाहर नवोदय

विद्यालय के स्कूली बच्चों ने भी यहां पौधे रोपित किए। शासन की इस अभिनव पहल से इन वृक्षों को संरक्षित किया जा सकेगा और आने वाली पीढ़ी भी इनके महत्व को समझ सकेगी। जगन्नाााथ साहू ने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी पर आज कृष्ण कुंज का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में वृक्षों का महत्व पौराणिक काल से लोगों की आस्था से जुड़ी हुई है। जिसके संवर्धन का काम इस योजना के तहत सफल होगा। इन पेड़ों से क्षेत्र में हरियाली बढ़ने और पर्यावरण शुद्ध होने के साथ ही युवा पीढ़ी को भी इनके संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रेरणा मिलेगी। कलेक्टर व डीएफओ ने बताई कृष्ण कुंज की महत्ताः इस अवसर पर कलेक्टर हरिस. एस ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में पारंपरिक वृक्षों की कमी को देखते हुए इस योजना का शुभारंभ किया गया है। सांस्कृतिक महत्व के इन जीवनोपयोगी पेडतों से सुसज्जित कृष्ण कुंज, आने वाले समय में उद्यान का रूप लेगा, जहां लोगों स्वास्थ्य और मनोरंजन और इन पेडों के महत्व को समझ पाएंगे। वन मंडलाधिकारी जेएस रामचंद्र ने बताया कि यहां लगभग एक एकड़ क्षेत्रफल में विकसित कृष्ण कुंज में बरगद, पीपल, नीम, कदम्ब, आम, आंवला आदि पारंपरिक और जीवनोपयोगी पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कृष्ण कुंज में रोपित पौधो की विशेषताओं और उनके उपयोग और महत्ता के बारे में बताया। कार्यक्रम में वन विभाग और नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी के साथ ही बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

No comments