Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

असुरक्षित माहौल में अध्ययन कर रहे छात्रावासी बच्चे

जगदलपुर (विमलेंदु शेखर झा): जनपद पंचायत लोहंडीगुड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अलनार में संचालित प्री मैट्रिक बालक छात्रावास में मि...


जगदलपुर (विमलेंदु शेखर झा):
जनपद पंचायत लोहंडीगुड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अलनार में संचालित प्री मैट्रिक बालक छात्रावास में मिडिल स्कूल और हाई स्कूल के बच्चे छात्रावास में रहकर बच्चे अध्ययन तो कर रहे हैं, लेकिन उस छात्रावास में सुविधा के नाम पर भोजन एवम नाश्ता तो लगभग ठीक ही कराया जा रहा है, परंतु बच्चों को अन्य मूलभूत सुविधाओं से महरूम रखा गया है, जो कि बहुत ही निंदनीय है। जबकि ब्लॉक मुख्यालय भी पास ही है लेकिन शायद इस ओर खंड शिक्षा अधिकारी का ध्यान नहीं गया होगा, या यूं कहें यहां ढोल में पोल वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। बतादें बस्तर सांसद व लोहंडीगुड़ा जनपद उपाध्यक्ष के गृहग्राम के समीप स्थित इस छात्रावास में ऐसी अव्यवस्थाएं हैं, जहां विद्यार्थी असुरक्षित हैं। उन्हें मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही करनी चाहिए। 
बाथरूम के ओवरफ्लो से दुर्गंध में रहने को मजबूर बच्चे :
इस छात्रावास में रह रहे विद्यार्थी दुर्गन्ध युक्त वातावरण में रहने के लिए बाध्य हैं। यहां एक शौचालय ओव्हर फ्लो हो गया है, जिसकी जानकारी भी अधीक्षक महोदय द्वारा उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है, जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई ऐसा अधीक्षक ने बताया।
इसी तरह कुछ कमरों में बारिश का पानी भी अंदर आता जिसके कारण कमरों में सीलन हो गई है, जिसकी वजह से कमरों में बदबू रहती है।
आपको बता दें कि इस छात्रावास निर्माण में बहुत ही लापरवाही बरती गई है। जिस भी एजेंसी या ठेकेदार ने इस बिल्डिंग को बनाया वह जांच के दायरे में आना चाहिए।

इस भवन के ऊपर लेंटर तो ढाल लिया गया परंतु ऊपर चार दिवारी नहीं बनाई गई। जिसके कारण कमरों में बारिश का पानी आना लाजमी है। पानी निकासी के लिए पाइप भी नहीं लगाई गई है।
इसकी जानकारी लेने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को स्वयं जाना चाहिए।
अब सवाल यह उठता है कि क्या इस छात्रावास में रहने वाले छात्रों को इस समस्या से निजात मिलेगी? ब्लॉक मुख्यालय के निकट ऐसी स्थिति है, तो अंदरूनी इलाकों की स्थिति तो और भयावह होगी।

No comments