जगदलपुर (विमलेंदु शेखर झा) : मिली जानकारी के अनुसार आज बडांजी थानांतर्गत छापर भानपुरी निवासी एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के पास से पुलिस ने ...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर (विमलेंदु शेखर झा) : मिली जानकारी के अनुसार आज बडांजी थानांतर्गत छापर भानपुरी निवासी एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के पास से पुलिस ने अवैध शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार किया।थाना प्रभारी दिनेश यादव ने बताया कि "मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल में अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहा है। मुखबिर से मिली सूचना की तस्दीक के लिए वहां मौजूद स्टाफ रवाना हुए। स्टाफ ने ग्राम चोंडीमेटावाड़ा ग्राम मेन रोड तिराहा के पास मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 17 जे 9274 को संदेह के आधार पर रोककर पूछताछ किया। मोटरसाइकिल चालक संपत उर्फ शंकर पिता समरू जाति मड़िया उम्र 30 वर्ष निवासी छापर भानपुरी पटेल पारा के रूप में व्यक्ति की पहचान हुई। उसके द्वारा अवैध रूप से 9 नग सिंबा बियर, 10 नग अंग्रेजी गोवा शराब, जुमला 7.650 लीटर को पाया गया। जिसके बाद अवैध शराब रखने और परिवहन करने के संबंध में पूछताछ किया गया। व्यक्ति को नोटिस दिया गया जो आरोपी संपत उर्फ समलू के द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उक्त माल जप्त कर थाना बडांजी मे अपराध क्रमांक 44/22 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।"
बता दें इस कार्यवाही मे एएसआई नित्यानंद जान, प्रधान आरक्षक किशोर गुप्ता और आरक्षक कोमल कतलम का योगदान सराहनीय रहा।
पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (बस्तर) जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनेश यादव के नेतृत्व में आज इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
No comments