जगदलपुर : विहिप के ज्ञापन मे उल्लेख था की बस्तर संभाग के दंतेश्वरी मंदिर जिला दंतेवाड़ा में वीआईपी शुल्क बीआईपी पद्धति से मां दंतेश्वरी के...
जगदलपुर : विहिप के ज्ञापन मे उल्लेख था की बस्तर संभाग के दंतेश्वरी मंदिर जिला दंतेवाड़ा में वीआईपी शुल्क बीआईपी पद्धति से मां दंतेश्वरी के दर्शन स्थानीय कमेटी ने जारी किया हैl चूंकि यह मंदिर भारत के शक्तिपीठों में से एक है स्थानीय आदिवासियों की प्रमुख देवी मां दंतेश्वरी है l वीआईपी व्यवस्था का स्थानीय आदिवासी सनातनी, विश्व हिंदू परिषद विरोध करता है । मंदिर में दर्शन हेतु आने वाला प्रत्येक सनातनी समान होना चाहिए, किसी प्रकार का भेदभाव मंदिरों में नहीं दिखना चाहिएl विरोध स्वरूप मांग रखते हुए इस पद्धति को तत्काल बंद कराएं अन्यथा हम विश्व हिंदू परिषद आंदोलन को बाध्य होंगेl विहिप जिला अध्यक्ष लखिधर बघेल जी ने ने कहा वीआईपी व्यवस्था के विरोध मे आज ज्ञापन दिय गया है। पूरे भारत मे मंदिरों मे इस प्रकार की व्यवस्था है , किंतु यह व्यवस्था बस्तर के मंदिरों मे नही होने देंगे।
ज्ञापन देने विहिप विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी जी ,विभाग संयोजक बजरंग दल कमलेश विश्व कर्मा,जिला मंत्री हरि साहू, जिला सह मंत्री होमेश राठौर, जिला धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख आशीष कोटक,जिला प्रचार प्रसार प्रमुख रोहन कुमार, नगर अध्यक्ष पवन राजपूत, नगर उपाध्यक्ष गगनदीप यादव, नगर मंत्री विष्णु ठाकुर व अन्य बजरंगी उपस्तिथ थे।
No comments