Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

विभिन्न ग्राम पंचायत की पटवारी लापरवाही के कारण समस्या के समाधान के लिए शिकायत पत्र एसडीएम को सौंपा : नीलाम्बर सेठिया

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे युवा बस्तर जिला अध्यक्ष व बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नीलाबर सेठिया के नेतृत्व में मुक्ति मोर्चा बक...

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे युवा बस्तर जिला अध्यक्ष व बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नीलाबर सेठिया के नेतृत्व में मुक्ति मोर्चा बकावंड ब्लाक महामंत्री मितेश बिसाई के अध्यक्षता पर ग्राम पंचायत बकावंड,राजनगर, भेजरीपदर, उडियापाल, कौडा़वंड के ग्रामीण की समस्या के लेकर एस डी एम को किया मुलाक़ात - मितेश बिसाई
जगदलपुर : जनता कांग्रेस जे व मुक्ति मोर्चा नीलाम्बर सेठिया ने कहा कि आय,जाति, निवास प्रमाण पत्र व जमीन की संबंधित को लेकर ग्राम पंचायत बकावंड,राजनगर, भेजरीपदर, उडियापाल,कौडा़वंड व विभिन्न ग्राम पंचायत लोग दिनो दिन पटवारी से परेशान होकर एस डी एम ओम प्रकाश वर्मा जी से मुलाकात कर समस्या का समाधान के लिए आज ग्राम पंचायत की शिकायत पत्र एसडीम को सौंपा गया अन्यथा समय के उपरांत समाधान नहीं हुई तो ब्लॉक मुख्यालय की तहसीलदार एवं कार्यालय दण्डअधिकारी बकावंड बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा/ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे बकावंड ब्लाक सभी ग्रामीण के साथ संयुक्त उग्र आंदोलन किया जाएगा।

No comments