जगदलपुर :- इस अवसर पर सांसद दीपक बैज ने नवनियुक्त उपाध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि "बस्तर दशहरा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, तथा इसे ...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर :- इस अवसर पर सांसद दीपक बैज ने नवनियुक्त उपाध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि "बस्तर दशहरा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, तथा इसे देखने आने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों में कोरोना संक्रमण के कारण बस्तर दशहरा का आयोजन एक चुनौती थी, किंतु बस्तर दशहरा समिति के सदस्य और जिला प्रशासन की सतर्कता के कारण यह सफलता पूर्वक आयोजित किया गया।
बस्तर दशहरे की भव्यता अब निश्चित तौर पर बढ़ेगी।" उन्होंने कहा कि "बढ़ती महंगाई को देखते हुए इनके भव्य आयोजन में किसी प्रकार की कमी न हो इसके लिए शासन से अतिरिक्त राशि प्राप्त की जाएगी।"
इस अवसर पर कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि "2021 में बस्तर दशहरा के आयोजन के लिए 73 लाख 5 हजार 693 रुपए प्राप्त हुए, जिसमें धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा 25 लाख रुपए, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा 10 लाख रुपए एवं बस्तर जिला प्रशासन द्वारा 38 लाख 5 हजार 693 रुपए प्रदान किया गया था। 2021 के आयोजन के लिए सभी फर्मों के भुगतान के पश्चात 6 लाख 15 हजार 105 के देयक का भुगतान शेष है। 2022 बस्तर दशहरा के आयोजन के लिए शासन से 85 लाख 75 हजार 500 रुपए की मांग की गई है।"
No comments