जगदलपुर : विकासखंड लोहंडीगुड़ा के ग्राम पंचायत बेलर में वर्षों से निर्माणाधीन सड़क का निर्माण आखिरकार शुरू किया गया। सड़क निर्माण के लिए ...
जगदलपुर : विकासखंड लोहंडीगुड़ा के ग्राम पंचायत बेलर में वर्षों से निर्माणाधीन सड़क का निर्माण आखिरकार शुरू किया गया। सड़क निर्माण के लिए यहां गिट्टी, सीमेंट और रेत आना शुरू हो चुका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही ग्रामीणों को एक अच्छे सड़क की सौगात मिलेगी।
यह सड़क ग्राम बेलर के खाले पारा से ग्राम बेलर के ही गुदाम पारा तक जोड़ती है। इस सड़क के बन जाने से दो विकास खंडों के बीच फासला भी कम हो जाएगा क्योंकि विकासखंड लोहंडीगुड़ा और तोकापाल बिल्कुल आजू-बाजू लगे हुए हैं, सिरीसगुड़ा होते हुए तोकापाल विकासखंड में जाया जा सकता है।
यह बताना भी जरूरी है, कि बेलर गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राशन की दुकान पोस्ट ऑफिस एवं गांव की माता गुड़ी भी इसी रास्ते पर स्थित है। इस सड़क की मांग पिछले कुछ दशकों से उठाई जा रही थी एवं इस बीच कई सरकारें आईं और चली गईं लेकिन इस ओर लोगों का ध्यान नहीं गया। हर बार चुनाव के पहले अनेक राजनीतिक पार्टियों के लोग लोगों को लोकलुभावन आश्वासन जरूर देते थे, लेकिन धरातल में चुनाव जीतने के बाद कुछ भी देखने को नहीं मिलता था। पिछले 15 साल के कार्यकाल में भाजपा शासन के कानों में यह बात जरूर डाली गई थी, तत्कालीन सांसद दिनेश कश्यप को वस्तु स्थिति दिखाने हेतु गांव के इसी जर्जर सड़क में ले जाकर अवलोकन भी कराया गया था, लेकिन उन्होंने आश्वासन के अलावा इस दिशा पर कोई निर्णायक फैसला नहीं ले पाए, जबकि उस कार्यकाल में केंद्र में भी भाजपा का ही शासन था। आज भी है वे चाहते तो उन्हीं के कार्यकाल में यह सड़क बन कर तैयार हो जाती और लोगों को पहले ही राहत मिल जाती।
वर्तमान बस्तर सांसद दीपक बैज की संवेदनशीलता के कारण ही इतने वर्षों से खस्ता हालत में पड़े सड़क का जीर्णोद्धार हो रहा है। हमारे प्रतिनिधि से सांसद दीपक बैज से मुलाकात में उन्होंने बताया कि "हमारी कांग्रेस सरकार हमेशा जनहितैषी मुद्दों को लेकर कार्य करती रहती है। इस सड़क के अलावा और भी जितनी सड़के हैं जिनमे लोगों को परेशानी है उसकी जानकारी मिलने पर हम तत्काल समस्या निवारण का कार्य करेंगे।"
जिला प्रशासन की ओर से पूर्व कलेक्टर रजत बंसल के कार्यकाल में एक जनसभा के अंतर्गत उन्हें बेलर सड़क की दुर्दशा के बारे में जानकारी दी गई थी। जिस पर उन्होंने तत्परता दिखाते हुए लोहंडीगुड़ा से वापसी में बेलर गांव जाकर सड़क का मुआयना किया था। उस दौरे के बाद पीडब्ल्यूडी एवं जिला पंचायत के माध्यम से फुर्ती से सड़क निर्माण हेतु कार्यवाही की जिसके बाद अब निर्माण कार्य शुरू हो रहा है।
वहीं ग्राम बेलर के सरपंच बोदा राम मंडावी ने कहा कि "हमारे पंचायत में लंबे समय से इस सड़क का इंतजार था, यहां से ही गुजरकर सबको स्वास्थ्य केंद्र और शासकीय राशन दुकान जाना पड़ता है। इस सड़क निर्माण से सभी को बहुत सहूलियत मिलेगी।"
No comments