जगदलपुर : - बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा जिलाध्यक्ष व जोगी पार्टी युवा नेता भरत कश्यप के नेतृत्व में आज लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड के ग्राम पंचाय...
- Advertisement -
जगदलपुर : - बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा जिलाध्यक्ष व जोगी पार्टी युवा नेता भरत कश्यप के नेतृत्व में आज लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पारापुर माहरापारा में बिजली हाफ के कारण घरों में रोशनी नहीं मिलती हैं बच्चों को पढ़ाई करने एवं अन्य कामों में होती है दिक्कत व मशीन, फ्रीज,पंखा तक नहीं चल पाती है। और ग्राम बदरेंगा में महीनों से ट्रांसफार्मर खराबी के ग्रामीण अंधेरे में हैं। व तोकापाल ब्लाक के ग्राम कोंडालूर में ट्रांसफार्मर चोरी होने के कारण लाईट की समस्याएं हो रही हैं। जिसके कारण अधिकारियों से शिकायत कर, नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की गई।आज लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड में विधुत विभाग आफिस पहुंचकर नया ट्रांसफार्मर लगाने व क्षेत्र में वोल्टेज बढ़ाने की मांग रखी। ब्लाक विधुत अधिकारी JE राकेश जगत ने ग्रामवासियों की शिकायत सुनकर जल्द ही समाधान करने की आश्वासन दी। इस दौरान लोहण्डीगुड़ा ब्लाक अध्यक्ष तुलसी सेठिया, उपाध्यक्ष मंगीराम बेंजाम,सन्तु मण्डावी सहित सैकड़ों ग्रामवासियों उपस्थित थे।
No comments