Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बीजापुर में भारी बारिश के बीच भोपालपट्टनम, गंगालूर का जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क

यह भी पढ़ें -

• कोकड़ापारा में राहत एवं बचाव कार्य में महिला सहित दो बच्चों को बाहर निकाला गया बीजापुर :  बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश से बीजापुर के ...

• कोकड़ापारा में राहत एवं बचाव कार्य में महिला सहित दो बच्चों को बाहर निकाला गया

बीजापुर : बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश से बीजापुर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। इसके मद्देनजर एक बार फिर नगरसेना की टीम को राहत और बचाव कार्य में उतारा गया है। 



बता दें बारिश के चलते मोदकपाल थाना के पास रपटा डूब गया है। जिसके चलते बीजापुर भोपालपट्टनम नेशनल हाइवे पर आवाजाही थम गई है। इसी तरह बीजापुर-गंगालूर मार्ग पर पदेडा और पोंजेर नाला भी उफान पर होने से चेरपाल-गंगालूर समेत दर्जनों गांवों टापू में तब्दील हो गए हैं। वहीं कई ग्रामीणों के मवेशी इस विभीषिका में मारे गए। बोरज़े तोयनार मार्ग भी बाढ़ के कारण बंद हो गया है।



इसके अलावा जिला मुख्यालय से लगे कोकड़ापारा में नाले के जलस्तर ने लोगों के सामने बाढ़ जैसे हालात खड़े कर दिए हैं। जहां प्रशासन द्वारा लोगों को रेस्क्यू करने का काम लगातार किया जा रहा है। बाढ़ के चलते घरों में पानी घुस गया है। नगर सेना की रेस्क्यू टीम ने यहां फंसे महिला सहित दो बच्चों को बाहर निकाल कर सुरक्षित जगह पहुंचा दिया है। कृषि विज्ञान केन्द्र के भिरेंद्र पालेकर ने बताया कि बीती रात से अबतक 154 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है। बीजापुर जिले में अबतक 2446 मिली मीटर वर्षा हुई है। 

बीजापुर के एस डी एम पवन कुमार प्रेमी ने बताया कि जिले में बीजापुर और गंगालूर इलाके में भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। भारी वर्षा से भोपालपट्टनम , गंगालूर, तोयनार मार्ग अवरुद्ध हुआ है। अबतक 4 मकानों के आंशिक छतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है। रेस्क्यू टीम स्थिति पर लगातार नज़र बनाये हुए है।आवश्यकतानुसार लोगो की मदद की जा रही है।


No comments