= कांग्रेस का आदिवासी विरोधी चेहरा उजागर - रूपसिंह मण्डावी जगदलपुर : - भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने आज आरक्षण के मामले को ले...
- Advertisement -
= कांग्रेस का आदिवासी विरोधी चेहरा उजागर - रूपसिंह मण्डावी
जगदलपुर : - भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने आज आरक्षण के मामले को लेकर कमिश्नर कार्यालय मार्ग पर सिटी ग्राउण्ड में समक्ष धरना प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी कलेक्ट्रेट में सौपा ।
भाजपा जिला अध्यक्ष रुपसिंह मण्डावी ने कहा कि कांग्रेस का आदिवासी विरोधी चेहरा उजागर हो गया है | अगर कांग्रेस राज्य सरकार द्वारा सही तरीके से उच्च न्यायालय में जनजाति वर्ग का पक्ष रखा गया होता तो आज ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती | विगत 19 सितम्बर को उच्च न्यायालय बिलासपुर में छग लोकसभा आरक्षण संसोधन अधिनियम 2012 को कांग्रेस की इस प्रदेश सरकार की लापरवाही के कारण अपात्र घोषित कर दिया गया है | प्रदेश के जनजाति वर्ग में इस सरकार को लेकर भारी आक्रोश है | डा. रमन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने दिसम्बर 2011 में जनजाति समाज को प्रदेश में उनकी जनसंख्या के अनुपात में 32 प्रतिशत आरक्षण देने का एतिहासिक निर्णय लिया था और 2018 तक सरकार रहते तक उक्त आरक्षण प्रदान किया था | उच्च न्यायालय में याचिका दायर होने के बाद भाजपा सरकार द्वारा जनजाति समाज के हित में मज़बूती से खड़े होकर 2018 तक उच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखते रहे, जिसके कारण आरक्षण यथावत रहा किंतु प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जनजाति वर्ग के साथ षणयंत्र होना आरंभ हो गया ।
सौपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि कांग्रेस की सरकार अनुसूचित जनजाति वर्ग के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने में नाकाम रही है | अत: जनजाति समाज के अभिभावक होने के नाते निवेदन है कि जनजाति वर्ग को मिलने वाले संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करते हुए हमारे आरक्षण में कोई विपरीत प्रभाव न पडे़, इस बाबत प्रदेश की आदिवासी विरोधी सरकार को निर्देशित करें ।
धरना प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से किरण देव, डा. सुभाऊ कश्यप,लच्छूराम कश्यप, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष महेश कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप,राजाराम तोडे़म, योगेन्द्र पाण्डेय, रामाश्रय सिंह, वनवासी मौर्य, अरुण नेताम, रैदू राम, परिस बेसरा, बाबुल नाग, गणेश नागवंशी, धनुर्जय कश्यप, प्रेमनाथ नाग, सुरेश गुप्ता, आर्येन्द्र आर्य, आलोक अवस्थी, संग्राम सिंह राणा, राजेश श्रीवास्तव, प्रकाश झा, भुवनेश्वर ध्रुव,मनोज पटेल, कृष्णा निषाद, सूर्य भूषण सिंह,ममता राणा,रोशन झा,परेश ताटी, राज पाण्डेय, अनिमेष चौहान, सूरज मिश्रा, तुलुराम कश्यप, ईश्वर मण्डावी, नीलकुमार बघेल, रामचंद्र बघेल, फूलचंद कश्यप, आगमन भारती सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे ।
No comments